ETV Bharat / state

Raipur: दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात को टीएस सिंहदेव ने बताया औपचारिक, कोरोना को लेकर कही ये बात

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरे से रायपुर पहुंचे. सिंहदेव ने पत्रकारों को सोनिया गांधी से मुलाकात के बारे में जानकारी दी.Health Minister TS Singh Deo

TS Singhdev meets Sonia Gandhi in Delhi
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 11:11 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

रायपुर: सीएम बघेल के दिल्ली दौरे के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली के दौरे पर थे. यहां उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस बात की पुष्टि खुद सिंहदेव ने रायपुर पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में की है. सिंहदेव ने इस मुलाकात को एक औपचारिक मुलाकात करार दिया. सिंहदेव ने ढाई साल के सीएम फॉर्मूले को लेकर कहा कि" जब मीडिया पूछता है तो, मैं जवाब देता हूं. अपने से कुछ नहीं कहता हूं. सभी की इच्छा सीएम बनने की होती है. लेकिन आज की मुलाकात में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है. हर कोई चाहता है कि वह सीएम बनें, आप चाहते हो कि नहीं कि आप सीएम बनें "

हाल ही में दिल्ली में छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान पीसीसी चीफ के बदलने की चर्चा थी. इस प्रश्न पर सिंहदेव ने कहा कि, "मैं इस सिलसिले को लेकर नहीं गया था. मैं निजी कारणों से गया था. जब भी वहां रहता हूं. समय मिल जाता है तो, मुलाकात कर लेते हैं. मेरे से कोई प्रश्न नहीं हुए, मेरे से किसी सीनियर या हाईकमान या एआईसीसी अध्यक्ष ने इस बारे में नहीं पूछा है. जब पूछेंगे तो मैं अपने विचार व्यक्त करूंगा. पीसीसी चीफ को बदलने का फैसला आलाकमान लेता है"

जनघोषणा पत्र के कई वादों को हमने पूरा किया: इस मौके पर सिंहदेव ने नितिन नबीन के बयान पर कहा कि" प्रियंका गांधी आ रहीं हैं. वह सभी से चर्चा करेंगी. इस तरह की बाते होती रहती है. हम लोग जर्सी गाय का आज भी इंतजार कर रहे हैं. बीजेपी ने जिस बोनस की बात कही थी. उसको भी हमने देखा है. शिक्षा कर्मियों को रेगुलर करने की बात बीजेपी ने कही थी लेकिन उन्होंने यह काम नहीं किया. हमारी सरकार आई और जन घोषणा पत्र के कई वादों को पूरा किया है. जो बातें रह गई है. उसे भी पूरा कर लिया जाएगा." नितिन नवीन ने प्रियंका गांधी के दौरे पर कहा था कि "प्रियंका गांधी को पहले उन बेटियों पर जवाब देना चाहिए जिनके साथ छत्तीसगढ़ में रेप हुआ है."

शराबबंदी को लागू करना कठिन: सिंहदेव ने शराबबंदी को लागू करने की बात पर कहा कि, "शराब बंदी का फैसला लेना और उसे लागू करना काफी कठिन होगा. एक समिति बनी हुई है. इसमें विपक्ष ने सहयोग नहीं दिया. किसी बैठक में नहीं आए. इसके बावजूद हमने जिन राज्यों में शराबबंदी है, वहां टीम भेजकर सफलता और विफलता की जानकारी ली है. बिहार में आए दिन समाचार में सुनने को मिलता है कि शराब से इतने लोग मर गए. इसलिए शराबबंदी का फैसला लेना कठिन होगा. इस फैसले का मुद्दा राजस्व से भी जुड़ा होता है. दूसरा सामाजिक बुराई को भी देखना है"

ये भी पढ़ें: World Health Day :छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाएं और चुनौतियां

कोरोना नहीं गया है: कोरोना पर सिंहदेव ने कहा कि" अभी देश से कोरोना नहीं गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से ली गई बैठक के आधार पर कह सकता हूं कि कोरोना अभी हमारे बीच में है और रहेगा. उसमें समय समय पर उतार चढ़ाव आता रहेगा. जिन्होंने टीका नहीं लिया है. वह टीका ले लें. कोरोना को लेकर हमने पहले ही मॉक ड्रिल कर लिया है. जरूरी संसाधन जुटाई गए हैं. वेंटिलेटर सहित सभी मशीनें चेक की जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

रायपुर: सीएम बघेल के दिल्ली दौरे के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली के दौरे पर थे. यहां उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस बात की पुष्टि खुद सिंहदेव ने रायपुर पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में की है. सिंहदेव ने इस मुलाकात को एक औपचारिक मुलाकात करार दिया. सिंहदेव ने ढाई साल के सीएम फॉर्मूले को लेकर कहा कि" जब मीडिया पूछता है तो, मैं जवाब देता हूं. अपने से कुछ नहीं कहता हूं. सभी की इच्छा सीएम बनने की होती है. लेकिन आज की मुलाकात में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है. हर कोई चाहता है कि वह सीएम बनें, आप चाहते हो कि नहीं कि आप सीएम बनें "

हाल ही में दिल्ली में छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान पीसीसी चीफ के बदलने की चर्चा थी. इस प्रश्न पर सिंहदेव ने कहा कि, "मैं इस सिलसिले को लेकर नहीं गया था. मैं निजी कारणों से गया था. जब भी वहां रहता हूं. समय मिल जाता है तो, मुलाकात कर लेते हैं. मेरे से कोई प्रश्न नहीं हुए, मेरे से किसी सीनियर या हाईकमान या एआईसीसी अध्यक्ष ने इस बारे में नहीं पूछा है. जब पूछेंगे तो मैं अपने विचार व्यक्त करूंगा. पीसीसी चीफ को बदलने का फैसला आलाकमान लेता है"

जनघोषणा पत्र के कई वादों को हमने पूरा किया: इस मौके पर सिंहदेव ने नितिन नबीन के बयान पर कहा कि" प्रियंका गांधी आ रहीं हैं. वह सभी से चर्चा करेंगी. इस तरह की बाते होती रहती है. हम लोग जर्सी गाय का आज भी इंतजार कर रहे हैं. बीजेपी ने जिस बोनस की बात कही थी. उसको भी हमने देखा है. शिक्षा कर्मियों को रेगुलर करने की बात बीजेपी ने कही थी लेकिन उन्होंने यह काम नहीं किया. हमारी सरकार आई और जन घोषणा पत्र के कई वादों को पूरा किया है. जो बातें रह गई है. उसे भी पूरा कर लिया जाएगा." नितिन नवीन ने प्रियंका गांधी के दौरे पर कहा था कि "प्रियंका गांधी को पहले उन बेटियों पर जवाब देना चाहिए जिनके साथ छत्तीसगढ़ में रेप हुआ है."

शराबबंदी को लागू करना कठिन: सिंहदेव ने शराबबंदी को लागू करने की बात पर कहा कि, "शराब बंदी का फैसला लेना और उसे लागू करना काफी कठिन होगा. एक समिति बनी हुई है. इसमें विपक्ष ने सहयोग नहीं दिया. किसी बैठक में नहीं आए. इसके बावजूद हमने जिन राज्यों में शराबबंदी है, वहां टीम भेजकर सफलता और विफलता की जानकारी ली है. बिहार में आए दिन समाचार में सुनने को मिलता है कि शराब से इतने लोग मर गए. इसलिए शराबबंदी का फैसला लेना कठिन होगा. इस फैसले का मुद्दा राजस्व से भी जुड़ा होता है. दूसरा सामाजिक बुराई को भी देखना है"

ये भी पढ़ें: World Health Day :छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाएं और चुनौतियां

कोरोना नहीं गया है: कोरोना पर सिंहदेव ने कहा कि" अभी देश से कोरोना नहीं गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से ली गई बैठक के आधार पर कह सकता हूं कि कोरोना अभी हमारे बीच में है और रहेगा. उसमें समय समय पर उतार चढ़ाव आता रहेगा. जिन्होंने टीका नहीं लिया है. वह टीका ले लें. कोरोना को लेकर हमने पहले ही मॉक ड्रिल कर लिया है. जरूरी संसाधन जुटाई गए हैं. वेंटिलेटर सहित सभी मशीनें चेक की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.