ETV Bharat / state

राहुल के बाद सिंहदेव ने भी किया ममता का समर्थन, केंद्र के कदम को बताया संघीय ढांचे पर हमला - mamta banerjee

रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की और उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट है और यह फासीवादी ताकतों को हराएगा. इससे संबंधित राहुल के ट्वीट के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ममता के समर्थन में ट्वीट किया.

images
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 1:04 PM IST

टीएस सिंहदेव ने कोलकाता में चल रहे घटनाक्रम पर ट्वीट में लिखा कि 'ये मोदी सरकार द्वारा संघीय ढांचे एक और हमला है. उन्होंने कहा कि हम ममता बनर्जी का समर्थन करते हैं, साथ मिलकर इन फासीवादी ताकतों का अंत करेंगें, जैसा हमने छत्तीसगढ़ में किया है'.

बता दें कि चिटफंड घोटालों के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ रविवार रात धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बीच जबर्दस्त टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. ममता ने जोर देकर कहा है कि मोदी सरकार ने ‘संविधान और संघीय ढांचे’ की भावना का गला घोंट दिया.

इस बीच, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर ममता के समर्थन में उतर आई हैं. इधर बीजेपी बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है.

टीएस सिंहदेव ने कोलकाता में चल रहे घटनाक्रम पर ट्वीट में लिखा कि 'ये मोदी सरकार द्वारा संघीय ढांचे एक और हमला है. उन्होंने कहा कि हम ममता बनर्जी का समर्थन करते हैं, साथ मिलकर इन फासीवादी ताकतों का अंत करेंगें, जैसा हमने छत्तीसगढ़ में किया है'.

बता दें कि चिटफंड घोटालों के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ रविवार रात धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बीच जबर्दस्त टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. ममता ने जोर देकर कहा है कि मोदी सरकार ने ‘संविधान और संघीय ढांचे’ की भावना का गला घोंट दिया.

इस बीच, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर ममता के समर्थन में उतर आई हैं. इधर बीजेपी बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है.

हुमेश जायसवाल/जांजगीर चाम्पा /छत्तीसगढ़ /02-02-2019

जांजगीर चाम्पा:- नगर पंचायत चन्द्रपुर के मेन रोड में संचालित कृष्णा ट्रेडर्स में बीती रात आग लग गई। आग की सूचना लोगों ने दमकल विभाग व पुलिस को दी। दमकल विभाग की दो गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंची, तब तक दुकान में रखा सारा सामान राख हो चुका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्द्रपुर में रायगढ़-सारंगढ़ मेन रोड पर मनीष अग्रवाल की कृष्णा ट्रेडर्स नामक दुकान है, जिसमें वह छड़ सीमेंट, वाल पेंट व अन्य प्रकार के मकान बनाने में लगाये जाने वाले कीमती सामान रखते हैं। शनिवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। सूचना पाकर जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा की दुकान में भयंकर आग लगी हुई थी। इस बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दे दी थी।
दमकल विभाग की दो गाडिय़ां मौके पर पहुुुंची और करीब आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान संचालक मनोज अग्रवाल ने बताया कि वह रात्रि को अपनी दुकान ठीक तरह से बंद करके गए थे। अज्ञात आरोपियों ने पीछे तरफ के शटर को तोड़कर आग लगाई है।
इस आगजनी की घटना से उनका लगभग 50 से 60 लाख का समान जलकर राख हो गया है। वही इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी तक कोई बयान नही आया है। चन्द्रपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाला जा रहा है।

विसुअल बाइट डेस्क के नम्बर पर भेजा हु कृपया चेक कर लेवे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.