टीएस सिंहदेव ने कोलकाता में चल रहे घटनाक्रम पर ट्वीट में लिखा कि 'ये मोदी सरकार द्वारा संघीय ढांचे एक और हमला है. उन्होंने कहा कि हम ममता बनर्जी का समर्थन करते हैं, साथ मिलकर इन फासीवादी ताकतों का अंत करेंगें, जैसा हमने छत्तीसगढ़ में किया है'.
बता दें कि चिटफंड घोटालों के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ रविवार रात धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बीच जबर्दस्त टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. ममता ने जोर देकर कहा है कि मोदी सरकार ने ‘संविधान और संघीय ढांचे’ की भावना का गला घोंट दिया.
इस बीच, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर ममता के समर्थन में उतर आई हैं. इधर बीजेपी बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है.