रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के प्रेस कॉन्फ्रेंस और बीजेपी पर लगाए गए आरोपों पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (State President Vishnudev Sai) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और उनका मंत्रिमंडल अनर्गल बातें फैला रहा है. 'उल्टा चोर कोतवाल को डाटे' जैसा बर्ताव सीएम बघेल कर रहे हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सीएम भूपेश बघेल के पिता, 'नंदकुमार बघेल' (Nandkumar Baghel) पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर भगवान श्रीराम के प्रति और ब्राह्मणों के प्रति गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. वास्तव में पूरे समाज के बीच में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अपने सीनियर बघेल के करतूतों पर शर्मिंदगी जाहिर करने का प्रयास नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल, डी पुरंदेश्वरी की बातों को गलत तरीके से पेश कर भ्रम फैला रहे हैं.
पुरंदेश्वरी के 'थूक' वाले बयान पर कांग्रेस का हल्लाबोल, ''किसानों पर थूकने की बात कही गई''
अपनी कमजोरियों को छुपा रही है कांग्रेस
बीजेपी नेता (bjp leader) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है. सैंकड़ों किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उनके मंत्रियों और विधायकों में झगड़ा चल रहा है. इनका विधायक सरगुजा के आदिवासियों को अंगूठा छाप कहता है. कांग्रेस सरकार (Congress government) अपनी नाकामियों और कमजोरियों को छुपाने के लिए भ्रम फैला रही है.
इस दौरान पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Former Minister Ajay Chandrakar) ने कहा कि एक साथ 10 मंत्री मैदान में उतरकर डी पुरंदेश्वरी पर हमला करते हैं. तो समझ लीजिए कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सीएम का प्रेस कॉन्फ्रेंस एक तरह से शक्ति प्रदर्शन जाहिर करने का माध्यम था.