ETV Bharat / state

टीएस बाबा की नाराजगी खत्म, साथियों के फोन के बाद विधानसभा पहुंचे - TS singhdeo displeasure over

विधायक बृहस्पति सिंह ने टीएस सिंहदेव पर खुद पर हमला करवाने के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद सियासत गर्मा गई थी. कल विधानसभा की कार्यवाही बीच में ही छोड़कर सिंहदेव निकल गए थे और आज वे विधानसभा गए ही नहीं. हालांकि जब बृहस्पति सिंह ने बयान पर खेद जताया, तब जाकर सिंहदेव की नाराजगी दूर हुई और वे विधानसभा पहुंचे.

TS Singhdeo reached Chhattisgarh Assembly
टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचे
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 2:11 PM IST

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की नाराजगी खत्म हो गई है. विधायक बृहस्पति सिंह के अपने बयान पर खेद जताने के बाद टीएस सिंहदेव ने भी अपने गिले-शिकवे खत्म कर लिए. उन्होंने कहा कि अगर भावावेश में किसी को ठेस पहुंची है, तो क्षमा करें. इधर इसके पहले बृहस्पति सिंह ने भी अपने बयान पर अफसोस जताते हुए कहा था कि उन्होंने भावुकतावश बयान दे दिया था.

टीएस बाबा की नाराजगी खत्म

बृहस्पति मामले में सरकार के रुख से सिंहदेव आगबबूला: सदन से किया बहिर्गमन, विपक्ष ने कहा बिखर गई है सरकार

मान गए बाबा

इधर बृहस्पति सिंह के बयान के बाद टीएस सिंहदेव को विधानसभा से अपने मंत्रिमंडल के साथियों का फोन आया, जिसके बाद वे अपने शासकीय आवास से विधानसभा के लिए रवाना हुए. विधानसभा पहुंचने के बाद उनके चेहरे पर संतोष नजर आया.

TS Singhdeo displeasure ends
टीएस बाबा की नाराजगी खत्म

सिंहदेव के समर्थन में सरगुजा की सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, बृहस्पति सिंह को बर्खास्त करने की मांग

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव आज विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने नहीं पहुंचे थे. वह सुबह से ही अपने आवास में मौजूद थे. इस दौरान उनसे मिलने एक के बाद एक कई समर्थक पहुंच रहे थे. उनके बंगले में समर्थकों का जमावड़ा हो गया था. यह सभी समर्थक सिंहदेव जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.

TS Singhdeo displeasure ends
टीएस बाबा की नाराजगी खत्म

'मर्डर' कराने से अगर सिंहदेव बन सकते हैं सीएम, तो उन्हें पद मुबारक: बृहस्पति सिंह

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की नाराजगी खत्म हो गई है. विधायक बृहस्पति सिंह के अपने बयान पर खेद जताने के बाद टीएस सिंहदेव ने भी अपने गिले-शिकवे खत्म कर लिए. उन्होंने कहा कि अगर भावावेश में किसी को ठेस पहुंची है, तो क्षमा करें. इधर इसके पहले बृहस्पति सिंह ने भी अपने बयान पर अफसोस जताते हुए कहा था कि उन्होंने भावुकतावश बयान दे दिया था.

टीएस बाबा की नाराजगी खत्म

बृहस्पति मामले में सरकार के रुख से सिंहदेव आगबबूला: सदन से किया बहिर्गमन, विपक्ष ने कहा बिखर गई है सरकार

मान गए बाबा

इधर बृहस्पति सिंह के बयान के बाद टीएस सिंहदेव को विधानसभा से अपने मंत्रिमंडल के साथियों का फोन आया, जिसके बाद वे अपने शासकीय आवास से विधानसभा के लिए रवाना हुए. विधानसभा पहुंचने के बाद उनके चेहरे पर संतोष नजर आया.

TS Singhdeo displeasure ends
टीएस बाबा की नाराजगी खत्म

सिंहदेव के समर्थन में सरगुजा की सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, बृहस्पति सिंह को बर्खास्त करने की मांग

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव आज विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने नहीं पहुंचे थे. वह सुबह से ही अपने आवास में मौजूद थे. इस दौरान उनसे मिलने एक के बाद एक कई समर्थक पहुंच रहे थे. उनके बंगले में समर्थकों का जमावड़ा हो गया था. यह सभी समर्थक सिंहदेव जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.

TS Singhdeo displeasure ends
टीएस बाबा की नाराजगी खत्म

'मर्डर' कराने से अगर सिंहदेव बन सकते हैं सीएम, तो उन्हें पद मुबारक: बृहस्पति सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.