रायपुर: छत्तीसगढ़ वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट बनाने की प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पर है. इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार सभी कैबिनेट मंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं. बुधवार को सीएम बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ चर्चा की और बजट को लेकर उनकी मांगों को सुना.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि, 'किसी भी विभाग के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है इंफ्रास्ट्रक्चर उपकरण विकास. हमने भी अपने विभाग के लिए इन्हीं मुद्दों पर बात की है. साथ ही पंचायत विभाग के लिए हमने सड़कों से संबंधित मांगों को रखा है.'
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, 'क्योंकि अब ज्यादातर सड़कें PMGSY के तहत बन रही हैं, लेकिन जो जगह चेक नहीं हुई हैं उनको लेकर भी हमारी कोशिश है कि वहां भी अच्छी और बढ़िया सड़कें बनाई जाए. इस पर भी हमारी चर्चा हुई है.'
उन्होंने कहा कि, 'साथ ही पिछली बार जो बजट हमें दिया गया था वह कम था. हमारी कोशिश है कि इस बार बजट बढ़ा कर दिया जाए. ये चर्चा भी हमने मुख्यमंत्री से की है.'