रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बयान ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की सियासत को गर्म कर दिया है. टीएस सिंहदेव ने बड़े ही दुखी मन से बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि '' अब भावनाएं और मन दब रहा है. असरदार तरीके से काम नहीं हो रहा है, बस चल रहा है. इस पर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने टीएस सिंहदेव को सरकार को लात मारने की नसीहत दी है और 2023 चुनाव में बीजेपी के लिए काम करने को कहा है.
क्या है टीएस सिंहदेव का पूरा बयान : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि '' सरकार में मनमाफिक काम नहीं हो रहा है. खुले मन से इस बात को कह रहा हूं. शुरुआत में राजनीति से दूर रहना चाहता था. लेकिन आ गया. नगर पालिका के जरिए राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश हुआ.लोगों का विश्वास बढ़ा, लोगों ने भरोसा जताया और उन्हीं के भरोसे से आगे बढ़ता चला गया. मन था चुनाव लड़ने का 2008 में. विधायक का चुनाव लड़ा.अगले बार भी चुनाव लड़ने का मन बना. नेता प्रतिपक्ष के रूप में काम करने के मौका मिला. तीसरे मौके में भी मंत्री पद का दायित्व मिला.मुख्यमंत्री बनने की सोच तो नही थी. मंत्री बनने की इच्छा थी.अब भावनाएं दबती जा रही हैं.और मन भी दब चुका है. मंत्री पद के बाद भी अपनी सोच के अनुरूप काम नहीं कर पाया हूं.''
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी पर सीएम भूपेश का हमला,कहा अडाणी पर क्यों हैं चुप
सरकार को लात मारकर बीजेपी के लिए करें काम : वहीं टीएस सिंहदेव के इस बयान पर पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि '' स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव राजपरिवार के हैं. वे ठाकुर हैं.और वह तो वही बात करते हैं. अब मरा तो मारा,तो लोगों का विश्वास उठ जाता है और उनके इसी प्रकार के कामों के कारण जनता भी अब उनको इग्नोर करने लगी है. अब उनको खोया हुआ गौरव वापस लेना है तो इस सरकार को लात मारकर और 2023 में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए काम करना चाहिए.''