ETV Bharat / state

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने टीएस सिंहदेव के ब्लैक फंसग को लेकर दिए ये निर्देश - Union Health Minister Harshvardhan took virtual meeting of 9 states

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना संबंधित जानकारी के लिए 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की वर्चुअल बैठक ली. छत्तीसगढ़ से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल हुए. मंत्री हर्षवर्धन ने बैठक में ब्लैक फंगस पर भी चर्चा की.

TS Singhdeo joined virtual meeting
वर्चुअल बैठक में शामिल हुए टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : May 22, 2021, 11:57 AM IST

रायपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित 9 प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों की वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ की ओर से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल हुए. इस बैठक में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और वैक्सीनेशन के साथ ही 'ब्लैक फंगस' पर चर्चा की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रेजेंटेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ में टीकाकरण की स्थिति, कोरोना के प्रसार और रिकवर हुए मरीजों का उल्लेख किया गया. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 8 दिनों से छत्तीसगढ़ में संक्रमण का प्रभाव कम होता दिखाई दे रहा है और नए मरीजों की तुलना में ठीक हो रहे मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

वर्चुअल बैठक में शामिल हुए टीएस सिंहदेव

बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि छत्तीसगढ़ की दैनिक औसत टेस्टिंग संतोषजनक चल रही है. जनवरी महीने में जांच की औसत संख्या 22,761 थी, लेकिन मई महीने तक प्रतिदिन 66,542 औसत टेस्टिंग के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है. सिंहदेव ने क्युमुलेटिव टेस्ट प्रति 10 लाख की स्थिति को भी संतोषजनक बताया. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि टेस्टिंग और टीकाकरण जैसे कुछ क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का औसत भारतीय औसत से ज्यादा दिखे इसके लिए हम पूरा प्रयास करेंगे. जिससे कहीं कोई कमी बाकी न रहे.

पूर्व सीएम रमन सिंह को रायपुर पुलिस ने भेजा नोटिस, 24 मई को घर में रहने को कहा

मंत्री टीएस सिंहदेव बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 33 सरकारी लैब और 6 प्राइवेट लैब में ट्रू नॉट जांच की सुविधा है. 11 सरकारी लैब और 5 प्राइवेट लैब्स में आरटीपीसीआर टेस्टिंग की भी सुविधा है. इसके साथ ही 5 अन्य लैब छत्तीसगढ़ में स्थापित होने जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में घटा पॉजिटिविटी रेट

पॉजिटिविटी दर का जिक्र करते हुए सिंहदेव ने बताया कि 1 मार्च को छत्तीसगढ़ की पॉजिटिविटी रेट न्यूनतम स्तर पर थी, लेकिन 12 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सबसे खराब समय रहा. 12 अप्रैल को 29.51 प्रतिशत और 25 अप्रैल को 30.78 प्रतिशत का औसत पॉजिटिविटी रेट पूरे प्रदेश में था. इसके प्रबंधन के लिए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी मेहनत की है. प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के एक दिन पहले के कोरोना आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट घट कर 7.83 पर आ गया है. टीएस सिंहदेव ने बताया कि हमारा लक्ष्य पहला 5% राज्य के औसत को लाना है, फिर 3% के नीचे लेकर जाना है.

'केंद्र ने राज्यों से ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने को कहा, लेकिन छत्तीसगढ़ ने अब तक इसे महामारी घोषित नहीं किया'

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दी मेडिकल व्यवस्था की जानकारी

सिंहदेव ने होम आइसोलेशन से लेकर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को बारे में भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में एम्स के साथ 37 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल, 154 कोविड केयर सेंटर स्थापित हैं, साथ ही शासकीय डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 5,294 बिस्तर और कोविड केयर सेंटर में 16,405 बिस्तर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि 226 नए ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी एजेंसी के माध्यम से ऑर्डर प्लेस कर लिया है.

केंद्रीय मंत्री को दी प्रदेश में टीकाकरण की जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ बैठक में टीकाकरण की जानकारी देते हुए सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश में 98.4% हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण कराया जा चुका है. 68 लाख 34 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को फर्स्ट-सेकंड डोज और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को फर्स्ट-सेकंड डोज लग चुकी है. उन्होंने बताया कि 45 साल से अधिक उम्र वालों में 44.7% लोगों को पहला डोज और 6.8% लोगों को दूसरा डोज लग चुकी है. जिसका कवरेज करीब 12% है. उन्होंने डेटा मिलान के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से आग्रह किया जिससे वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ब्लैक फंगस पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्यों को इसके लिए आवश्यक दवाएं और तैयारियां रख लेनी चाहिए. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश, गोवा, अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, लक्ष्यदीप, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, पुडुचेरी के स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

रायपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित 9 प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों की वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ की ओर से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल हुए. इस बैठक में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और वैक्सीनेशन के साथ ही 'ब्लैक फंगस' पर चर्चा की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रेजेंटेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ में टीकाकरण की स्थिति, कोरोना के प्रसार और रिकवर हुए मरीजों का उल्लेख किया गया. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 8 दिनों से छत्तीसगढ़ में संक्रमण का प्रभाव कम होता दिखाई दे रहा है और नए मरीजों की तुलना में ठीक हो रहे मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

वर्चुअल बैठक में शामिल हुए टीएस सिंहदेव

बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि छत्तीसगढ़ की दैनिक औसत टेस्टिंग संतोषजनक चल रही है. जनवरी महीने में जांच की औसत संख्या 22,761 थी, लेकिन मई महीने तक प्रतिदिन 66,542 औसत टेस्टिंग के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है. सिंहदेव ने क्युमुलेटिव टेस्ट प्रति 10 लाख की स्थिति को भी संतोषजनक बताया. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि टेस्टिंग और टीकाकरण जैसे कुछ क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का औसत भारतीय औसत से ज्यादा दिखे इसके लिए हम पूरा प्रयास करेंगे. जिससे कहीं कोई कमी बाकी न रहे.

पूर्व सीएम रमन सिंह को रायपुर पुलिस ने भेजा नोटिस, 24 मई को घर में रहने को कहा

मंत्री टीएस सिंहदेव बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 33 सरकारी लैब और 6 प्राइवेट लैब में ट्रू नॉट जांच की सुविधा है. 11 सरकारी लैब और 5 प्राइवेट लैब्स में आरटीपीसीआर टेस्टिंग की भी सुविधा है. इसके साथ ही 5 अन्य लैब छत्तीसगढ़ में स्थापित होने जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में घटा पॉजिटिविटी रेट

पॉजिटिविटी दर का जिक्र करते हुए सिंहदेव ने बताया कि 1 मार्च को छत्तीसगढ़ की पॉजिटिविटी रेट न्यूनतम स्तर पर थी, लेकिन 12 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सबसे खराब समय रहा. 12 अप्रैल को 29.51 प्रतिशत और 25 अप्रैल को 30.78 प्रतिशत का औसत पॉजिटिविटी रेट पूरे प्रदेश में था. इसके प्रबंधन के लिए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी मेहनत की है. प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के एक दिन पहले के कोरोना आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट घट कर 7.83 पर आ गया है. टीएस सिंहदेव ने बताया कि हमारा लक्ष्य पहला 5% राज्य के औसत को लाना है, फिर 3% के नीचे लेकर जाना है.

'केंद्र ने राज्यों से ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने को कहा, लेकिन छत्तीसगढ़ ने अब तक इसे महामारी घोषित नहीं किया'

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दी मेडिकल व्यवस्था की जानकारी

सिंहदेव ने होम आइसोलेशन से लेकर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को बारे में भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में एम्स के साथ 37 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल, 154 कोविड केयर सेंटर स्थापित हैं, साथ ही शासकीय डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 5,294 बिस्तर और कोविड केयर सेंटर में 16,405 बिस्तर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि 226 नए ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी एजेंसी के माध्यम से ऑर्डर प्लेस कर लिया है.

केंद्रीय मंत्री को दी प्रदेश में टीकाकरण की जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ बैठक में टीकाकरण की जानकारी देते हुए सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश में 98.4% हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण कराया जा चुका है. 68 लाख 34 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को फर्स्ट-सेकंड डोज और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को फर्स्ट-सेकंड डोज लग चुकी है. उन्होंने बताया कि 45 साल से अधिक उम्र वालों में 44.7% लोगों को पहला डोज और 6.8% लोगों को दूसरा डोज लग चुकी है. जिसका कवरेज करीब 12% है. उन्होंने डेटा मिलान के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से आग्रह किया जिससे वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ब्लैक फंगस पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्यों को इसके लिए आवश्यक दवाएं और तैयारियां रख लेनी चाहिए. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश, गोवा, अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, लक्ष्यदीप, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, पुडुचेरी के स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.