रायपुर: दिल्ली में किसानों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन को प्रदेशभर से समर्थन मिल रहा है. राजधानी के ट्रक ऑपरेटर और ट्रक यूनियन ने शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध में रिलायंस कंपनी के किसी भी पेट्रोल पंप से डीजल और पेट्रोल नहीं लेने का संकल्प लिया. ट्रक चालकों ने रिलायंस कंपनी के बनाए हुए कस्टमर कार्ड को जलाकर जमकर नारेबाजी की.
ट्रक मालिकों ने कहा कि देश का किसान आज महीनों से दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी केंद्र की मोदी सरकार किसानों की मांग नहीं सुन रही है. ऐसे में हमने आज रिलायंस कंपनी का बहिष्कार किया है. ट्रक मालिक संघ और सभी ट्रक यूनियन ने रिलायंस पेट्रोल पंप के कस्टमर कार्ड को जलाकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन किया है.
पढ़ें: किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र और BJP ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
कृषि कानून का विरोध
विरोध प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि चार से पांच ट्रकों का मालिक अपनी गाड़ियों में महीने का 10 से 15 लाख रुपए का डीजल डलवाता है. प्रदर्शन करने वालों ने आरोप लगाया कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने पूंजी पतियों को ध्यान में रखकर कृषि कानून बनाया है, उसका हम सभी विरोध करते हैं. देश का किसान अन्नदाता है और देश के लिए वह खून पसीना एक कर अनाज पैदा करता है. लेकिन इतने दिनों के बाद भी सरकार ने अभी तक उनकी सुध नहीं ली है. ट्रक मालिकों और चालकों ने कहा कि अब कोई ट्रक मालिक या चालक रिलायंस कंपनी से डीजल और पेट्रोल अपनी गाड़ियों में नहीं भरवाएगा.