बिलासपुर: भोजपुरी टोल नाके के पास रायपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी. ये टक्कर इतना भीषण था कि 4 ट्रकों में आग लग गई. इस भीषण आग में एक ट्रक का ड्राइवर भी चपेट में आ गया. वो ऊंची उठती लपटों से बचने की कोशिश करता रहा लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. इस तरह देखते ही देखते एक ट्रक ड्राइवर आग में जिंदा जल गया. ये आग इतनी भीषण थी कि नजदीक खड़े तीन और वाहन इसकी चपेट में आ गए.
हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में आग लगी पर पाया गया काबू
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची. लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि लोग ट्रक ड्राइवर की मदद नहीं कर पाए. देर रात हुए इस हादसे के बाद पुलिस के आला अधिाकरी भी मौके पर पहुंचे. ट्रक ने इतनी रफ्तार में टक्कर मारी थी कि उसका हिस्सा दूसरे ट्रक में घुस गया था.
बताया जा रहा है कि जिस ट्रक को टक्कर लगी थी. उसमें मेडिकल से जुड़े सामान लोड थे. इसलिए इस टक्कर के बाद आग बहुत तेजी से फैलने लगी. पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को अलग किया और ड्राइवर की जली हुई लाश को बरामद किया. रात में जब ये हादसा हुआ उस वक्त हाईवे पर ट्रैफिक कम था. अगर ये हादसा दिन में होता तो वहां काफी लोग मौजूद होते हैं. इससे हो सकता है कि ये हादसा और बड़ा रूप ले लेता और इसमें कई लोगों की जान जा सकती थी. आपको बता दें कि बिलासपुर में लगातार सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिसमें सबसे बड़ा कारण हाई स्पीड में वाहनों को चलाना है. रफ्तार की वजह से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है.