जानकारी के मुताबिक ड्राइवर के नशे में होने की बात सामने आ रही है. चालक को हिरासत में लेकर थाने में भेज दिया गया है. इसके आलावा इस मामले में MTO (मोटर ट्रेनिंग ऑफिसर) को सस्पेंड कर दिया गया है.
बता दें कि वीआईपी एरिया सिविल लाइन में प्रशासनिक अधिकारी समेत कई दिग्गज मंत्रियों के बंगले मौजूद हैं. गिरीश काले के आवास से ही सटा हुआ घर DGP डीएम अवस्थी का भी है.