ETV Bharat / state

VIDEO: वित्त डिप्टी डॉयरेक्टर गिरीश के बंगले में घुसी बस, MTO सस्पेंड, DGP डीएम अवस्थी ने लगाई फटकार - Girish kaale house

रायपुर :  वित्त डिप्टी डॉयरेक्टर गिरीश काले के आवास में पुलिस वाहन के अनियंत्रित होकर घुसने का मामला सामने आया है. हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन विभागीय चालक की लापरवाही से पुलिस विभान पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हादसे के बाद डीएम अवस्थी एसपी और टीआई को फटकार लगाते नजर आए.

वित्त डिप्टी डॉयरेक्टर गिरीश के बंगले में घुसी बस
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 3:13 PM IST

जानकारी के मुताबिक ड्राइवर के नशे में होने की बात सामने आ रही है. चालक को हिरासत में लेकर थाने में भेज दिया गया है. इसके आलावा इस मामले में MTO (मोटर ट्रेनिंग ऑफिसर) को सस्पेंड कर दिया गया है.

वीडियो


बता दें कि वीआईपी एरिया सिविल लाइन में प्रशासनिक अधिकारी समेत कई दिग्गज मंत्रियों के बंगले मौजूद हैं. गिरीश काले के आवास से ही सटा हुआ घर DGP डीएम अवस्थी का भी है.

जानकारी के मुताबिक ड्राइवर के नशे में होने की बात सामने आ रही है. चालक को हिरासत में लेकर थाने में भेज दिया गया है. इसके आलावा इस मामले में MTO (मोटर ट्रेनिंग ऑफिसर) को सस्पेंड कर दिया गया है.

वीडियो


बता दें कि वीआईपी एरिया सिविल लाइन में प्रशासनिक अधिकारी समेत कई दिग्गज मंत्रियों के बंगले मौजूद हैं. गिरीश काले के आवास से ही सटा हुआ घर DGP डीएम अवस्थी का भी है.

Intro:विंग के कमांडर अभिनंदन के अभिनन्दन में लोगो ने मनाया जश्न
देशभक्ति गाने बजा डीजे की धुन में थिरके युवा

बेमेतरा 2 मार्च

विंग कमाण्डर अभिनंदन की वतन वापसी पर जिले में जश्न का माहौल है बेमेतरा साजा नवागढ़ सहित पूरे जिले में लोग जश्न मना रहे है ।चौक चौराहों में भारत माता की जयकार गूंज रही है हाथ मे तिरंगा थामे लोग देश भक्ति गाने पर झूम उठे है और जमकर आतिशबाजी की जा रही है।

बेमेतरा के पुराना बस स्टैंड साजा के थाना चौक नवागढ़ के नगर पंचायत चौक और पड़कीडीह के शानिधाम में लोग भारत माता की जयकार लगाये। डीजे की धुन में देशभक्ति गानों के साथ युवायों की टोली पूरे नगर में थिरकते रही।

बच्चे विंग कमांडर अभिनंदन के फ़ोटो को सीने से लगाये झूमते रहे पड़कीडीह में मां बंजारी मंदिर से शानिधाम तक लोगो ने जुलूस निकालकर अभिनंदन का अभिनंदन किया।


Body:bmt


Conclusion:bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.