रायपुर: त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस 10 महीने बाद अपने गृह राज्य छत्तीसगढ़ पहुंचे. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेश बैस के पहुंचने पर उनके समर्थकों ने स्वागत किया. ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए राज्यपाल बैस ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.
10 महीने बाद आए छत्तीसगढ़
ईटीवी भारत से बातचीत में त्रिपुरा के गवर्नर रमेश बैस ने कहा की कोरोना काल और लॉकडाउन के चलते वे 10 महीने बाद छत्तीसगढ़ आए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होने यहां आए हैं. कोरोना काल में केंद्र सरकार के कार्यों की राज्यपाल रमेश बैस ने सराहना की. उन्होंने कहा कि इस कठिन दौर में लोगों ने भी अपनी जवाबदारी बखूबी ढंग से निभाई है.
पढ़ें- राज्यपाल रमैश बैस को भाया त्रिपुरा, राज्य की तारीफ करते हुए कही ये बातें
किसानों को किया जा रहा भ्रमित
केंद्रीय कृषि कानून को लेकर हो रहे विरोध को लेकर राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि इस मामले पर वे राजनीतिक बयानबाजी नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी केंद्र सरकार जो कर रही है किसानों की भलाई के लिए ही कर रही है. कुछ लोग राजनीतिक द्वेष के चलते उन्हें भ्रमित कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के लोगों की भलाई में काम होते रहना चाहिए
छत्तीसगढ़ सरकार के कामों को लेकर सवाल पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. संवैधानिक पद में बैठे होने के कारण इस पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं. बैस ने कहा कि वे बस इतना चाहते हैं कि प्रदेश में किसी की भी सरकार रहे. छत्तीसगढ़ के लोगों की भलाई में काम होते रहना चाहिए. छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करना ही प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए.