रायपुर: आरंग के पास भिलाई गांव में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहादत दिए जवानों को याद किया गया है. मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने नम आंखों से जवानों को श्रद्धांजलि दी.
ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च
पुलवामा के शहीदों की याद में ग्रामीणों ने एक कैंडल मार्च भी निकाला. ग्रामीण शहीद जवान महेंद्र साहू की स्मृति स्थल से चौपाल गांव तक 'भारत माता की जय' और 'महेंद्र साहू अमर रहें' का नारा लगाते हुए रैली निकाली. रैली में भारी संख्या में युवा के साथ महिलाएं शामिल रहीं. चौपाल गांव में रैली श्रद्धांजलि सभा में बदल गई, जहां सीआरपीएफ कैंप भिलाई के जवानों ने भी शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित
गांव के एक जवान भानूप्रताप साहू ने आपबीती सुनाते हुए दिल्ली में देश सेवा से मिले अपनी विशेष पहचान को व्यक्त किया और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज से ही सेना में जाने की तैयारी आरंभ कर लें. मौके पर कवि चंद्रप्रकाश साहू और ऋषिकुर्रे ने देश भक्ति कविता का पाठ कर युवा जोश को ललकारा और देश सेवा के लिए समर्पण का भाव जागृत किया. इस मौके सरपंच भुपेंद्र साहू, नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि, पारसनाथ साहू, शिक्षक टीआर साहू, तोषण साहू, पुरुषोत्तम जलक्षेत्री, रूपकुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.