राजधानी के थानों में तैनात 10 थाना प्रभारीयों के तबादले किए गए हैं. थाना प्रभारियों के स्थानांतरण का आदेश एसएसपी आरिफ शेख ने जारी किया हैं. कोतवाली टीआई को एसपी ऑफिस में रीडर की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही उरला टीआई को रक्षित आरक्षित केंद्र भेजा गया है.
![थाना प्रभारियों में फेरबदल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-04-titabadala-av-7204363_23112019235324_2311f_1574533404_23.jpg)