रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के पदोन्नत (आरक्षक से प्रधान आरक्षक प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक ) कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम(Training given to promoted officers) रक्षित केंद्र रायपुर (Rakshit kendra Raipur) में आयोजित किया गया. जिसमें प्रशिक्षण के दौरान पीटी परेड के साथ ही पुलिस रेगुलेशन, कानून, आईपीसी, सीआरपीसी विषयों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया.
स्कूल शिक्षा सचिव को बिलासपुर हाइ कोर्ट ने अवमानना मामले में जारी किया नोटिस
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित आईटीएमएस सीसीटीवी कंट्रोल रूम मल्टीलेवल पार्किंग में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित की गई. जिसमें आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अपराधों की रोकथाम एवं शहर में स्मार्ट ट्रैफिक व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में आईटीएमएस उपयोगिता के बारे में l&t के इंजीनियरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.
साइबर संबंधी अपराधों पर रोकथाम
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल भी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा आईटीएमएस की उपयोगिता को बताते हुए प्रत्येक प्रशिक्षणरत अधिकारी कर्मचारियों को आईटीएमएस का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से देने साथ ही साथ Itms तकनीक का अपराध नियंत्रण में अधिक से अधिक उपयोग करने बताया गया. साथ ही साइबर अपराधों की बढ़ते प्रकरणों (cyber crimes in Raipur) को देखते हुए समस्त प्रशिक्षणरत अधिकारी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से साइबर अपराध से संबंधित कार्यशाला लगाकर प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश एसएसपी के द्वारा दिए गए.
ये रहे मौजूद
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश कुमार ठाकुर, रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा एवं l&t कंपनी के तकनीकी शाखा प्रमुख विनय मधुकर भी उपस्थित रहे.