ETV Bharat / state

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें- बारिश में बह गया रेलवे ट्रैक, कई ट्रेनें हुई रद्द - यात्रीगण

बारिश के कारण 4 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए है. वहीं 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

बारिश की वजह से कई ट्रेनें रहेगी रद्द
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 6:52 PM IST

रायपुर: राजधानी में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण रायपुर से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 4 ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है.

बारिश की वजह से कई ट्रेनें रद्द

भारी बारिश की वजह से संबलपुर मंडल केदोईकल्लू-अंबोदाला ब्लॉक सेक्शन का अप एंड डाउन रेलवे ट्रैक बह गया. पटरी पर पानी भरे होने की वजह से मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए.

रेलवे के सीनियर DCM तन्मय मुखोपाध्याय का कहना है कि 'समस्या को जल्द सुलझाते हुए ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा'.

रायपुर: राजधानी में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण रायपुर से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 4 ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है.

बारिश की वजह से कई ट्रेनें रद्द

भारी बारिश की वजह से संबलपुर मंडल केदोईकल्लू-अंबोदाला ब्लॉक सेक्शन का अप एंड डाउन रेलवे ट्रैक बह गया. पटरी पर पानी भरे होने की वजह से मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए.

रेलवे के सीनियर DCM तन्मय मुखोपाध्याय का कहना है कि 'समस्या को जल्द सुलझाते हुए ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा'.

Intro:रायपुर पिछले 3 दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण रायपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया रायपुर से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है वही 4 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में सिंगापुरम रोड - - टिटलागढ़ सेक्शन के दोईकल्लू- अम्बोदाला ब्लॉक सेक्शन में अप एंड डाउन लाइन में भारी वर्षा के कारण रेलवे ट्रैक पानी में बह जाने के कारण 03 वैगन पलट जाने से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा रेलवे के सीनियर डीसीएम तन्मय मुखोपाध्याय का कहना है कि आज शाम तक रेलवे ट्रैक का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और कल से ट्रेनों का अपने समय में परिचालन शुरू होने की बात कहीं है

Body:रद्द रहने वाली ट्रेनें

58527 रायपुर- विशाखापट्टनम 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी ।


58528 विशाखापट्टनम -रायपुर पैसेंजर 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।


18517 कोरबा- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।


18518 विशाखापट्टनम कोरबा एक्सप्रेस 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।


58529 दुर्ग-विशाखापट्टनम पैसेंजर 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।


58530 विशाखापट्टनम- दुर्ग पैसेंजर 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।


58527 रायपुर- विशाखापट्टनम पैसेंजर 8 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी ।

58528 विशाखापट्टनम- रायपुर पैसेंजर 8 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से जाने वाली गाड़ियां*

12844 अहमदाबाद- पुरी 5 अगस्त 2019 को टिटलागढ़, संबलपुर, खुरदा रोड के रास्ते जाएगी।


12843 पुरी -अहमदाबाद 6 अगस्त 2019 को परिवर्तित मार्ग बल्लारशाह, नागपुर होते हुए जाएगी ।

12807 विशाखापटनम- निजामुद्दीन 7 अगस्त 2019 को बल्लारशाह , नागपुर होते हुए जाएगी।

12808 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 06 अगस्त टीटलागढ़, संबलपुर,अंगुल खुरदा रोड के रास्ते जाएगी।

Conclusion:गंतव्य से पहले समाप्त की जाने वाली गाड़ियां*

18518 विशाखापट्टनम कोरबा एक्सप्रेस 6 अगस्त 2019 को सिंगापुर रोड में समाप्त होगी।

18517 कोरबा- विशाखापट्टनम टिटलागढ़ में समाप्त कर दी जाएगी ।
18518 /18517 कोरबा- विशाखापट्टनम- कोरबा
सिंगापुरम रोड -टिटलागढ़ सिंगापुरम रोड के मध्य रद्द रहेगी।

58529 दुर्ग- विशाखापट्टनम पैसेंजर 06 अगस्त को टीटलागढ़ में समाप्त कर दी जाएगी ।


58530 टिटलागढ़ से दुर्ग रवाना की जाएगी।
58529 / 58530 पैसेंजर टिटलागढ़ -विशाखापट्टनम टिटलागढ़ के मध्य रद्द रहेगी।

व्हाइट तन्मय मुखोपाध्याय सीनियर डीसीएम रेलवे रायपुर


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.