ETV Bharat / state

किसान आंदोलन का असर: मथुरा-अमृतसर के बीच और दिल्ली- जम्मूतवी के बीच ट्रेन रद्द - छत्तीसगढ़ में कितनी ट्रेनें चल रही है

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, में किसान आंदोलन का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. छत्तीसगढ़ से दिल्ली और जम्मू जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया हैं.

train canceled between mathura-amritsar and delhi-jammutavi
मथुरा-अमृतसर के बीच और दिल्ली- जम्मूतवी के बीच ट्रेन रद्द
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 12:43 PM IST

रायपुर: 20 अक्टूबर को कोरबा से छूटने वाली और 22 अक्टूबर को अमृतसर से छूटने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन मथुरा और अमृतसर के बीच रद्द रहेगी. वहीं 21 अक्टूबर से दुर्ग से छूटने वाली और 23 अक्टूबर को जम्मू तवी से छूटने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन, दिल्ली, जम्मू तवी, नई दिल्ली के बीच रद्द रहेगी.

train canceled between mathura-amritsar and delhi-jammutavi
मथुरा-अमृतसर के बीच और दिल्ली- जम्मूतवी के बीच ट्रेन रद्द

किसान आंदोलन का ट्रेनों पर असर

किसान आंदोलन के कारण 20 अक्टूबर को कोरबा 08237 कोरबा अमृतसर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन और 22 अक्टूबर को अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर-बिलासपुर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन मथुरा, अमृतसर, मथुरा के बीच रद्द रहेगी.

21 अक्टूबर को दुर्ग से छूटने वाली 08215 दुर्ग- जम्मूतवी सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली में समाप्त होगी. ये ट्रेन नई दिल्ली-जम्मू तवी के बीच रद्द रहेगी. 23 अक्टूबर को जम्मू तवी से छूटने वाली 08216 जम्मू तवी, दुर्ग सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से दुर्ग के लिए रवाना होगी और जम्मूतवी- नई दिल्ली के बीच रद्द रहेगी.

त्योहारी सीजन होने की वजह से रायपुर रेलवे स्टेशन से अब 25 से ज्यादा जोड़ी स्पेशल ट्रेने पटना, दिल्ली, मुंबई, विशाखापट्टनम, छपरा, हावड़ा, अंबिकापुर चलाई जा रही है. कोरोनावायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे पूरे देश में कम होता जा रहा है. जिसको देखते हुए रेलवे द्वारा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.

रायपुर: 20 अक्टूबर को कोरबा से छूटने वाली और 22 अक्टूबर को अमृतसर से छूटने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन मथुरा और अमृतसर के बीच रद्द रहेगी. वहीं 21 अक्टूबर से दुर्ग से छूटने वाली और 23 अक्टूबर को जम्मू तवी से छूटने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन, दिल्ली, जम्मू तवी, नई दिल्ली के बीच रद्द रहेगी.

train canceled between mathura-amritsar and delhi-jammutavi
मथुरा-अमृतसर के बीच और दिल्ली- जम्मूतवी के बीच ट्रेन रद्द

किसान आंदोलन का ट्रेनों पर असर

किसान आंदोलन के कारण 20 अक्टूबर को कोरबा 08237 कोरबा अमृतसर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन और 22 अक्टूबर को अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर-बिलासपुर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन मथुरा, अमृतसर, मथुरा के बीच रद्द रहेगी.

21 अक्टूबर को दुर्ग से छूटने वाली 08215 दुर्ग- जम्मूतवी सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली में समाप्त होगी. ये ट्रेन नई दिल्ली-जम्मू तवी के बीच रद्द रहेगी. 23 अक्टूबर को जम्मू तवी से छूटने वाली 08216 जम्मू तवी, दुर्ग सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से दुर्ग के लिए रवाना होगी और जम्मूतवी- नई दिल्ली के बीच रद्द रहेगी.

त्योहारी सीजन होने की वजह से रायपुर रेलवे स्टेशन से अब 25 से ज्यादा जोड़ी स्पेशल ट्रेने पटना, दिल्ली, मुंबई, विशाखापट्टनम, छपरा, हावड़ा, अंबिकापुर चलाई जा रही है. कोरोनावायरस का संक्रमण अब धीरे-धीरे पूरे देश में कम होता जा रहा है. जिसको देखते हुए रेलवे द्वारा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.