रायपुर: 4 अक्टूबर को राजधानी सहित पूरे देश में दीपावली का पर्व (Festival Of Diwali) बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. दीपावली त्योहार को लेकर रायपुर के बाजार में अभी से रौनक दिखाई देनी शुरू हो गई है. हर साल की तरह इस साल भी बड़ी तादाद में ग्राहक और दुकानदार शहर के बाजार में पहुंच रहे हैं. त्योहारी सीजन होने के कारण दुकानदार अपनी सामानों को दुकान के बाहर रख देते हैं तो वही दूसरी तरफ ग्राहक और व्यापारी अपने वाहनों को पार्किंग स्थल में पार्किंग न करके दुकान के सामने ही अपने वाहनों को खड़ी कर देते हैं. जिसके कारण भी ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बन गई है.
यह भी पढ़ें: मोदी की नोटबंदी और लॉकडाउन में शराब दुकानें बंद होने से कितने लोग मरे, शराबबंदी पर सबकी राय जरूरी : लखमा
त्योहारी सीजन में रहती है ट्रैफिक समस्या
राजधानी रायपुर में मुख्य बाजारों में सदर बाजार मालवीय रोड और गोल बाजार का एरिया पर त्योहारी सीजन होने के कारण भारी संख्या में ग्राहक और दुकानदार पहुंचते हैं, लेकिन दुकानदारों के द्वारा अपने सामान दुकान के बाहर रखने की वजह से ट्रैफिक जाम भी देखने को मिल रहा है. दूसरी बात कई व्यापारी और ग्राहक अपने वाहनों को दुकान के सामने ही खड़ी कर देते हैं. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे समय में यातायात को नियंत्रित करने के लिए यातायात का कोई भी जवान या अधिकारी दिखाई नहीं देता. जिसका सीधा असर ट्रैफिक पर पड़ता है.
वहीं ट्रैफिक डीएसपी सतीश कुमार ठाकुर का कहना है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए यातायात व्यवस्था को 3 जोन में बांटकर क्रेन पेट्रोलिंग, बाइक पेट्रोलिंग और टैंगो प्रभारी नियुक्त करने की बात की जा रही है. जिससे यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है. अलग-अलग जोन में अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए जाने का भी दावा कर रहे हैं. बावजूद इसके यातायात व्यवस्था नियंत्रित होने के बजाय और बिगड़ती जा रही है.