रायपुर: राजधानी रायपुर की यातायात पुलिस इन दिनों ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर लगातार कई प्रयास कर रही हैं. ट्रैफिक जाम की स्थिति को देखते हुए यातायात विभाग ने ऑटो चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.
यातायात पुलिस द्वारा नियम तोड़ने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ पिछले 4 दिनों से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अब तक नियमों का पालन नहीं करने वाले लगभग 350 ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उनसे करीब 3 लाख रुपये तक का जुर्माना वसूल किया गया है.
चेकिंग प्वाइंट लगा कर की जा रही कार्रवाई
यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग प्वाइंट लगा कर कार्रवाई की जा रही है. इसमें ऐसे ऑटो चालक है जो परमिट, रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस और वर्दी के बिना सड़कों पर चल रहे हैं. ऐसे ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और तय मानदंडों से अधिक सवारी बैठाने वालों को दंडित किया गया है.
ऑटो को जब्त कर चालान के लिए भेजा गया न्यायालय
बता दें कि इस कार्रवाई में यातायात पुलिस को 60 ऐसे ऑटो मिले है, जिनका अब तक परमिट भी नहीं बन पाया है. ऐसे ऑटो को जब्त कर चालान के लिए न्यायालय भेजा गया है.