ETV Bharat / state

14 मई से शुरू होगा ट्रैक की मरम्मत का कार्य, फाटकों पर रहेगा आवागमन प्रतिबंधित - train

रायपुर से हथबंध तिल्दा तक रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम 14 मई से शुरू होने वाला है. इस कार्य में करीब 5 दिन का समय लगेगा. इस दौरान संबंधित रेलवे फाटक भी बंद रहेंगे.

Track repair work will start from May 14 in raipur
14 मई से शुरू होगा ट्रैक की मरम्मत का कार्य
author img

By

Published : May 13, 2020, 11:15 PM IST

रायपुर: भारतीय रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम समय-समय पर करता रहता है, ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके. इसी कड़ी में रायपुर रेलमंडल ने भी ट्रक की मरम्मत का कार्य शुरू किया है. रायपुर रेल मंडल और हथबंध तिल्दा स्टेशनों के बीच रेलवे फाटक क्रमांक 392, रिंगनी गेट के 782/2-4 मिडिल लाइन में स्थित रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम किया जाएगा. यह कार्य 14 मई की सुबह 8 बजे से शुरू होगा. बताया जा रहा है कि मरम्मत का यह कार्य 5 दिनों तक चलेगा. इस दौरान फाटक पर आवागमन भी बंद रहेगा.

Track repair work will start from May 14 in raipur
14 मई से शुरू होगा ट्रैक की मरम्मत का कार्य

रेल मंडल रायपुर के दो स्थानों पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत के कार्य के कारण समपार फाटक को सड़क यातायात के लिए बंद रखा जाएगा. हथबंध-तिल्दा स्टेशनों के समपार फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम गुरुवार सुबह 8 बजे से करीब पांच दिनों तक किया जाएगा. इसी तरह आरव्हीएच रायपुर-मंदिरहसौद सेक्शन के फाटक ट्रैक की मरम्मत का काम शुक्रवार सुबह 8 बजे से 16 मई शनिवार शाम 6 बजे तक किया जाएगा.

पढ़े:21 मई से छत्तीसगढ़ में 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना', किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

बता दें कि रेलवे विभाग ट्रेनों के बिना किसी व्यवधान के संचालन के लिए समय-समय पर रेल लाइनों की मरम्मत करता रहता है. इसी कड़ी में रेल विभाग की ओर से हथबंध तिल्दा स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. इसके तहत इस लाइन पर चलने वाली मालगाड़ियों, पार्सल गाड़ियों और अन्य गाड़ियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. मालगाड़ी और पार्सल गाड़ी अपने समय अनुसार निकल सकेंगी.

रायपुर: भारतीय रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम समय-समय पर करता रहता है, ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके. इसी कड़ी में रायपुर रेलमंडल ने भी ट्रक की मरम्मत का कार्य शुरू किया है. रायपुर रेल मंडल और हथबंध तिल्दा स्टेशनों के बीच रेलवे फाटक क्रमांक 392, रिंगनी गेट के 782/2-4 मिडिल लाइन में स्थित रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम किया जाएगा. यह कार्य 14 मई की सुबह 8 बजे से शुरू होगा. बताया जा रहा है कि मरम्मत का यह कार्य 5 दिनों तक चलेगा. इस दौरान फाटक पर आवागमन भी बंद रहेगा.

Track repair work will start from May 14 in raipur
14 मई से शुरू होगा ट्रैक की मरम्मत का कार्य

रेल मंडल रायपुर के दो स्थानों पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत के कार्य के कारण समपार फाटक को सड़क यातायात के लिए बंद रखा जाएगा. हथबंध-तिल्दा स्टेशनों के समपार फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम गुरुवार सुबह 8 बजे से करीब पांच दिनों तक किया जाएगा. इसी तरह आरव्हीएच रायपुर-मंदिरहसौद सेक्शन के फाटक ट्रैक की मरम्मत का काम शुक्रवार सुबह 8 बजे से 16 मई शनिवार शाम 6 बजे तक किया जाएगा.

पढ़े:21 मई से छत्तीसगढ़ में 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना', किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

बता दें कि रेलवे विभाग ट्रेनों के बिना किसी व्यवधान के संचालन के लिए समय-समय पर रेल लाइनों की मरम्मत करता रहता है. इसी कड़ी में रेल विभाग की ओर से हथबंध तिल्दा स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. इसके तहत इस लाइन पर चलने वाली मालगाड़ियों, पार्सल गाड़ियों और अन्य गाड़ियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. मालगाड़ी और पार्सल गाड़ी अपने समय अनुसार निकल सकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.