ETV Bharat / state

27 फरवरी से राजिम माघी पुन्नी मेला होगा शुरू: ताम्रध्वज साहू - रायपुर न्यूज

राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन 27 फरवरी से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 मार्च को मेले के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस साल मेला स्थल पर बड़े स्तर का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा.

Tourism Minister Tamradhwaj Sahu
मेला की तैयारियों के संबंध में चर्चा
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 2:58 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 3:31 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के धर्मस्व, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों को लेकर जानकारी दी है. 27 फरवरी से मेले का शुभारंभ होगा. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि इस बार मेले का आयोजन सामान्य तरीके से होगा. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ माघी पुन्नी मेला आयोजित किया जाएगा. धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर निवास कार्यालय में धर्मस्व और पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर मेला की तैयारियों के संबंध में चर्चा की है.

मेला की तैयारियों के संबंध में चर्चा

त्रिवेणी संगम पर हर साल लगने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का राज्य में काफी महत्व है. मेले का शुभारंभ 27 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत करेंगे. 6 मार्च को संत समागम में राज्यपाल अनुसुइया उइके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 मार्च को मेले के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मेला स्थल पर बड़े स्तर का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. स्थानीय स्तर पर गरियाबंद जिले के सांस्कृतिक दलों और एक दिन में सिर्फ एक ही कार्यक्रम कराए जाएंगे. मेला स्थल पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनजागरूकता हेतु टेंट भी लगेगा. उन्होंने मेला स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियां बिजली, पानी, शौचालय और साफ-सफाई के साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को अंतिम रूप में तैयारियों का जायजा लेने राजिम जाएंगे.

'राजिम माघी पुन्नी मेला की व्यवस्थाओं में नहीं होगी कोई कमी'

बैठक में सचिव धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास अन्बलगन पी., पर्यटन मंडल की प्रबंध संचालक रानू साहू, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, कलेक्टर गरियाबंद निलेश क्षीरसागर और सीईओ जिला पंचायत चन्द्रकांत वर्मा समेत कई अधिकारी शामिल हुए.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के धर्मस्व, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों को लेकर जानकारी दी है. 27 फरवरी से मेले का शुभारंभ होगा. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि इस बार मेले का आयोजन सामान्य तरीके से होगा. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ माघी पुन्नी मेला आयोजित किया जाएगा. धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर निवास कार्यालय में धर्मस्व और पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर मेला की तैयारियों के संबंध में चर्चा की है.

मेला की तैयारियों के संबंध में चर्चा

त्रिवेणी संगम पर हर साल लगने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का राज्य में काफी महत्व है. मेले का शुभारंभ 27 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत करेंगे. 6 मार्च को संत समागम में राज्यपाल अनुसुइया उइके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 मार्च को मेले के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मेला स्थल पर बड़े स्तर का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. स्थानीय स्तर पर गरियाबंद जिले के सांस्कृतिक दलों और एक दिन में सिर्फ एक ही कार्यक्रम कराए जाएंगे. मेला स्थल पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनजागरूकता हेतु टेंट भी लगेगा. उन्होंने मेला स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियां बिजली, पानी, शौचालय और साफ-सफाई के साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को अंतिम रूप में तैयारियों का जायजा लेने राजिम जाएंगे.

'राजिम माघी पुन्नी मेला की व्यवस्थाओं में नहीं होगी कोई कमी'

बैठक में सचिव धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास अन्बलगन पी., पर्यटन मंडल की प्रबंध संचालक रानू साहू, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, कलेक्टर गरियाबंद निलेश क्षीरसागर और सीईओ जिला पंचायत चन्द्रकांत वर्मा समेत कई अधिकारी शामिल हुए.

Last Updated : Feb 19, 2021, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.