रायपुरः पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस बीच रायपुर जिला प्रशासन ने अगले 72 घंटों तक टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. टोटल लॉकडाउन गुरुवार शाम 5 से 19 अप्रैल की शाम तक रहेगा, जिसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. लॉकडाउन के 23वें दिन आज कलेक्टर और एसएसपी ने दल-बल के साथ कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया है. घर से बेवजह निकलने वाले लोगोंं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गुरुवार शाम 5 बजे से रविवार शाम तक राजधानी में एक तरह से कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे. केवल दवाई की दुकानें और बहुत ही जरूरी सेवाएं से जारी रहेंगी. पूरी तरह से जांच-पड़ताल के बाद ही लोगों को जरूरी सेवाओं के लिए निकलने दिया जाएगा.
लापरवाही बरतने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की ओर से यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि लॉकडाउन का लोग कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं. जरूरी सेवाओं के बहाने लोग घरों से मनमाने तरीके से निकल रहे हैं, जिसकी वजह से शहर में अचानक ट्रैफिक बढ़ गया है, जबकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सख्ती बेहद जरूरी है.
जिला प्रशासन ने ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा है और लापरवाही बरतने या मनमानी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.