दिनभर की बड़ी खबरें एक नजर में-
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्याज वाले बयान पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'माननीया वित्त मंत्री जी! माना कि प्याज से आपको फर्क नहीं पड़ता, लेकिन चावल तो आप लोग खाती ही होंगे, तो छत्तीसगढ़ के किसानों का चावल ही खरीद लीजिए, जिससे किसानों का भला होगा.
संबंधित खबर: 'प्याज नहीं, चावल तो खाती होंगी, छत्तीसगढ़ का चावल खरीद लीजिए'
रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची रायपुर कांग्रेस ने अभी जारी भी नहीं की है, लेकिन टिकट को लेकर खींचतान और धमकियों का दौर जारी है. कांग्रेस के एक नेता ने पार्षद पद के लिए टिकट न मिलने पर परिवार समेत आत्महत्या करने की धमकी दी है.
संबंधित खबर: 'कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तो परिवार समेत कर लूंगा आत्महत्या'
रायपुर : कांग्रेस कार्यालय में टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ता बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान एक महिला दावेदार ने जान देने तक की चेतावनी दे दी है. हालांकि अब तक टिकटों का एलान नहीं हुआ है.
संबंधित खबर:रायपुर : टिकट को लेकर कांग्रेस में घामासान, दावेदार ने दी जान देने की धमकी
रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अब सभी 70 वार्डों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. रायपुर में बीजेपी के टिकट वितरण के बाद खुलकर विरोध शुरू हो गया है. टिकट वितरण से असंतुष्ट महिला सदस्यों ने प्रदर्शन कर आपत्ति जताई है.
संबंधित खबर: टिकट बंटवारे पर बवाल, बीजेपी महिला मोर्चा ने कार्यालय के सामने किया हंगामा
जांजगीर-चांपा: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी ने 20-20 साल सश्रम कारावास और 25-25 सौ रुपए अर्थदंड से दंडित किया है. 16 सितंबर 2018 को पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने रामनिखाद केंवट और उसके साथी राधेश्याम बंजारे के खिलाफ मामला दर्ज किया और अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया.
संबंधित खबर: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो आरोपियों को 20-20 साल की कैद
बिलासपुर: जिले में एक मां ने अपनी बेटी से छेड़खानी करने वाले मनचले की सरेराह पिटाई कर दी.पीड़ित छात्रा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
संबंधित खबर: VIDEO : बेटी से छेड़छाड़ कर रहा था मनचला, मां ने जमकर की पिटाई
रायगढ़: खरसिया थाना क्षेत्र में SBI के सामने तीन लोगों से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि सूचना देने वाला ही लूट की वारदात का मास्टर माइंड है. आरोपियों ने नकद राशि को देखकर खुद ही एक मनगढ़ंत कहानी रची थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
संबंधित खबर: 13 लाख रुपये की लूट का खुलासा, ऐसे रची गई थी वारदात की साजिश
रायपुर : नारायणपुर के कड़ेनार कैंप में मारे गए ITBP के 6 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद शवों को जवानों के गृहग्राम रवाना कर दिया गया.कड़ेनार में बुधवार को आपसी विवाद की वजह से एक जवान ने फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी जवान ने खुदको भी गोली मार ली थी.
संबंधित खबर: रायपुर : जवानों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जला दिया. बताया जा रहा है कि युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को जेल हुई थी. जमानत पर बाहर आए आरोपियों ने युवती को खेत में ले जाकर जिंदा जला दिया. मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पीड़िता को दिल्ली सफदरगंज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
संबंधित खबर: अब उन्नाव में जिंदा जलाई गई दुष्कर्म पीड़िता
नई दिल्ली: राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि, भारत की अर्थ व्यवस्था के बारे में कहा की अर्थव्यवस्था की स्थिति आज हर कोई जानता है. भारत की सबसे बड़ी ताकत ऐसी चीज है जिसे यूपीए ने 10-15 साल में बनाया था. देश के वित्त मंत्री से प्याज की कीमतों के बारे में पूछा जाता है और उन्हें यह जवाब देने के लिए अहंकार होता है कि वह प्याज या लहसुन नहीं खाते हैं.