ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

जानिए छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर एक नजर में.

छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 9:18 AM IST

Updated : Nov 21, 2019, 9:39 AM IST

प्रदेश की बड़ी खबरें एक नजर में-

छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
  • आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी. सभापति डॉ. चरणदास महंत की मौजूदगी में बैठक होगी. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक आहूत किया गया है. बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे.
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव के दौरे पर रहेंगे. सीएम 138 करोड़ 71 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे. सीएम बघेल समारोह में राजीव आश्रय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को पट्टे भी वितरित करेंगे. साथ ही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 18 लाख रूपए लागत की सामग्री का वितरण भी करेंगे.
  • त्रिस्तरीय पंचायत और नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर आज राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह की अध्यक्षता में ये बैठक होगी.
  • राज्यपाल अनुसुइया उइके आज दिल्ली जाएंगी. जहां वे एक कार्यक्र में शामिल होंगी. कार्यक्रम में शामिल होकर राज्यपाल शाम को छत्तीसगढ़ वापस लौट आएंगी.
  • स्कूल शिक्षा विभाग की बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी. इस दौरान शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान बताया गया कि शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए हुई चयन परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे. इस संबंध में संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक तैयारियां करने को कहा गया है. साथ ही कई और निर्देश दिए गए.
  • भारतीय जनता पार्टी ने 11 जिलों के जिला अध्यक्षों के नामों की सूची जारी की है. भाजपा में संगठन चुनाव के तहत 11 जिलों के जिला अध्यक्षों के नामों की पार्टी ने घोषणा की है. बाकी बचे जिलों के भी अध्यक्षों की सूची जल्द जारी की जाएगी.
  • राज्य शासन ने डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा द्वारा लिखित छत्तीसगढ़ी गीत 'अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार...' को राजगीत घोषित किया गया है. 18 नवंबर को इसकी अधिसूचना छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है.
  • बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. मामले की जांच को लेकर सरकार की अपील को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'उन्हें कोर्ट के फैसले की जानकारी मिली है, अब राज्य सरकार मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी
  • गरियाबंद में खाद्य विभाग और जिला प्रशासन ने धान माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर और एसपी ने पीतल खूंटी गांव में 7 व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की है. यहां से अधिकारियों ने 1 करोड़ 55 लाख रुपए से अधिक का धान बरामद किया है. इस कार्रवाई में एक ही व्यापारी के घर से 1 करोड़ का धान मिला है जबकि अन्य व्यापारियों से 55 लाख का धान बरामद किया गया है.
  • दुधावा डैम के टापू पर फंसे बंदरों को बचाने पिछले 4 दिनों से चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब तक सफल नहीं हो पाया है, जिसके बाद अब जल संसाधन विभाग के द्वारा बांध से पानी छोड़ा जा रहा है. बांध से 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, ताकि बंदर पानी कम होने के बाद पुल के जरिए टापू से बाहर आ सके.

प्रदेश की बड़ी खबरें एक नजर में-

छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
  • आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी. सभापति डॉ. चरणदास महंत की मौजूदगी में बैठक होगी. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक आहूत किया गया है. बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे.
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव के दौरे पर रहेंगे. सीएम 138 करोड़ 71 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे. सीएम बघेल समारोह में राजीव आश्रय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को पट्टे भी वितरित करेंगे. साथ ही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 18 लाख रूपए लागत की सामग्री का वितरण भी करेंगे.
  • त्रिस्तरीय पंचायत और नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर आज राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह की अध्यक्षता में ये बैठक होगी.
  • राज्यपाल अनुसुइया उइके आज दिल्ली जाएंगी. जहां वे एक कार्यक्र में शामिल होंगी. कार्यक्रम में शामिल होकर राज्यपाल शाम को छत्तीसगढ़ वापस लौट आएंगी.
  • स्कूल शिक्षा विभाग की बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी. इस दौरान शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान बताया गया कि शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए हुई चयन परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे. इस संबंध में संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक तैयारियां करने को कहा गया है. साथ ही कई और निर्देश दिए गए.
  • भारतीय जनता पार्टी ने 11 जिलों के जिला अध्यक्षों के नामों की सूची जारी की है. भाजपा में संगठन चुनाव के तहत 11 जिलों के जिला अध्यक्षों के नामों की पार्टी ने घोषणा की है. बाकी बचे जिलों के भी अध्यक्षों की सूची जल्द जारी की जाएगी.
  • राज्य शासन ने डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा द्वारा लिखित छत्तीसगढ़ी गीत 'अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार...' को राजगीत घोषित किया गया है. 18 नवंबर को इसकी अधिसूचना छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है.
  • बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. मामले की जांच को लेकर सरकार की अपील को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'उन्हें कोर्ट के फैसले की जानकारी मिली है, अब राज्य सरकार मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी
  • गरियाबंद में खाद्य विभाग और जिला प्रशासन ने धान माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर और एसपी ने पीतल खूंटी गांव में 7 व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की है. यहां से अधिकारियों ने 1 करोड़ 55 लाख रुपए से अधिक का धान बरामद किया है. इस कार्रवाई में एक ही व्यापारी के घर से 1 करोड़ का धान मिला है जबकि अन्य व्यापारियों से 55 लाख का धान बरामद किया गया है.
  • दुधावा डैम के टापू पर फंसे बंदरों को बचाने पिछले 4 दिनों से चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब तक सफल नहीं हो पाया है, जिसके बाद अब जल संसाधन विभाग के द्वारा बांध से पानी छोड़ा जा रहा है. बांध से 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, ताकि बंदर पानी कम होने के बाद पुल के जरिए टापू से बाहर आ सके.
Intro:Body:

top news hindi


Conclusion:
Last Updated : Nov 21, 2019, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.