रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का आज चौथा मैच खेला जाएगा. आज का मैच साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स के बीच होगा. मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. महिलाओं के लिए आज मैच का पास फ्री रहेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला दिवस को देखते हुए इसकी घोषणा की है. 5 मार्च को सीएम भूपेश बघेल ने सीरीज का आगाज किया था. पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच हुआ था. भारत लीजेंड्स ने इस मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच होने हैं, जिसमें 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल है.
श्रीलंका ने हासिल की जीत
सीरीज का तीसरा मैच 7 मार्च को इंग्लैंड लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला गया. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सातवें मुकाबले में इंग्लैंड लेजेंड्स ने बांग्लादेश लेजेंड्स को सात विकेट से मात दी. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 113 रन का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया.
Road Safety Series: द. अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन में निरंतरता रखना चाहेगी श्रीलंका
टूर्नामेंट में खेले जाने वाले मैच का शेड्यूल
- 9 मार्च: इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स, शाम 7 बजे से
- 10 मार्च: बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स, शाम 7 बजे से
- 11 मार्च: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, शाम 7 बजे से
- 12 मार्च: बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स, शाम 7 बजे से
- 13 मार्च: इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, शाम 7 बजे से
- 14 मार्च: श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 15 मार्च: साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 16 मार्च: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 17 मार्च: पहला सेमी फाइनल- शाम 7 बजे से ओर से पीटरसन ने 17 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए जबकि डेरेन मैडी 32 और गेविन हेमिल्टन पांच रन बनाकर नाबाद रहे.
- 9 मार्च: दूसरा सेमी फाइनल - शाम 7 बजे से
- 21 मार्च: फाइनल- शाम 7 बजे से
मैच देखने जाने से पहले ये जान लें
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, माचिस, लाइटर और अन्य ज्वलनशील पदार्थ वर्जित रहेंगे. वाद्ययंत्र, कुर्सी, स्टूल, बोर्ड, हॉकी स्टिक, झंडा, अग्निशस्त्र, पटाखा, चाकू, तलवार, कैंची, तेज हथियार और अन्य खतरनाक चीजें ले जाना बैन है.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का आज तीसरा मैच, इंग्लैंड लीजेंड्स vs बांग्लादेश लीजेंड्स
भारी वाहन बैन
मैच के दौरान नया रायपुर स्टेडियम की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित हैं. क्रिकेट मैच देखने आने वाले दोपहिया वाहन चालक हेलमेट और चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट जरूर लगाएं. इस दौरान यातायात के नियमों का पालन करना आवश्यक है.