रायपुर: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के दाम में बढ़ोत्तरी का क्रम जारी है. रायपुर सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का दाम शुक्रवार के मुकाबले प्रति 10 ग्राम 310 रुपए बढ़ा है. इसकी कीमत 57040 रुपए प्रति 10 ग्राम और 5704 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट सोने का दाम 52287 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 1 ग्राम की कीमत 5229 रुपए है. चांदी का दाम 6620 रुपए घटा है. शुक्रवार को चांदी का रेट प्रति किलो 75000 हजार रुपए था, वहीं शनिवार इसका दाम 68380 रुपए प्रति किलोग्राम है.
दूसरे बड़े शहरों में सोने के दाम: मुंबई में 24 कैरेट सोने का रेट 420 रुपए कम हुआ है. इसका रेट प्रति 10 ग्राम 57070 रुपए है. वहीं 22 कैरेट का रेट 52314 रुपए है. कोलकाता में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 56990 रुपए, चेन्नई में 57230, बेंग्लुरु में 57110, हैदराबाद में 57160, अहमदाबाद में 57140 और पुणे में 57070 रुपए है. 22 कैरेट सोने का दाम कोलकाता में प्रति 10 ग्राम 52241 रुपए, चेन्नई में 52461, बेंग्लुरु में 52351, हैदराबाद में 52397, अहमदाबाद में 52378 और पुणे में 52314 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम 56970 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट का रेट 52223 रुपए है
Union Budget 2023 : जानें, राज्यों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है केंद्रीय बजट ?
ऐसे तय होती है गोल्ड ज्वेलरी की कीमत: ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट सोने से बनती है. इसी के आधार पर ज्वेलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत=एक ग्राम सोने की कीमतx सोने के गहने का वजन+मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम+जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लगता है.
मिस्ड काॅल देकर जानें आज का बाजार भाव: 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड रेट को जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड काॅल भी दे सकते हैं. कुछ ही देर में रेट से जुड़ा एसएमएस आपको मिल जाएगा. इसके अलावा लगातार होने वाले अपडेट्स को जानने के लिए www.ibja.co पर भी देख सकते हैं.