रायपुर: पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तिरंगा फहराएंगे. इसके बाद सूबे के मुखिया जनता को भी संबोधित करेंगे. पुलिस ने राष्ट्रीय पर्व को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं.
सुरक्षा को नजर में रखते हुए शहर में 20 चेकिंग प्वॉइंट बनाए गए हैं. इसके साथ ही शहर में आने वाली गाड़ियों की बारीकी से जांच की जा रही है. कार्यक्रम स्थल में भी 15 अगस्त को राजपत्रित अधिकारी सहित डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिस जवान और अधिकारी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर कड़ी सुरक्षा
कार्यक्रम की सुरक्षा के मद्देनजर शहर के एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने भी सुनिश्चित किया है कि शहर में अभी तक कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे ध्वजारोहण
स्वतंत्रा दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद जनता को संबोधित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देंगे. झाकियों और पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा.