रायपुर: मेसर्स सप्लाईज सिंडिकेट फर्म के मालिक बाबूलाल पटेल ने ठगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. टिंबर कारोबारी को इमारती लकड़ी सप्लाई करने का झांसा देकर पश्चिम बंगाल के दो ठगों ने लगभग साढ़े चार लाख रुपए ठग लिए.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार बाबूलाल पटेल का मेसर्स सप्लाईज सिंडिकेट नाम से फर्म है. फरवरी महीने में वेस्ट मिदनापुर थाना लालगढ़, रामगढ़, पश्चिम बंगाल निवासी सुमन चटर्जी और सोनिया चटर्जी ने बाबूलाल से मोबाइल पर बातचीत कर इमारती लकड़ी सप्लाई करने का सौदा किया. इसके एवज में किस्तों में अलग-अलग बैंक खाते में लगभग साढ़े चार लाख रुपए जमा करवाए. फिर लगातार यह कहते रहे कि लकड़ी ट्रक में लोड कर भिजवा दी गयी है. दोनों ने बाबूलाल को भरोसा दिलाने के लिए फर्जी बिल और अन्य दस्तावेज भी भेजे बाद में मोबाइल को ऑफ कर दिया. पुलिस इस मामले में ठगी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.