ETV Bharat / state

राजधानी का पानी जांच में निकला दूषित, पीलिया, डायरिया का मंडराया खतरा - Three types of dangerous bacteria found in water

एक तरफ कोरोना वायरस का कहर जारी है, तो दूसरी तरफ दूषित पानी के कारण राजधानी में अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है.

three-types-of-dangerous-bacteria-found-in-raipur-water
राजधानी के पानी में मिले तीन तरह के खतरनाक बैक्टीरिया
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 12:48 PM IST

रायपुर : वर्तमान में पूरा देश कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जूझ रहा है. इन्हीं सब के बीच राजधानी के कुछ हिस्सों से डराने वाली खबरें सामने आई हैं. दरअसल राजधानी के आमापारा और मंगल बाजार के पानी में पीलिया, डायरिया समेत कुछ अन्य बीमारियों के लिए जिम्मेदार वायरस और बैक्टीरिया पाए गए हैं. जांच में इन इलाकों के पानी में क्लेबसिएला और स्यूडोमोनास, ई-कोलाई बैक्टीरिया पाए गए हैं.

three-types-of-dangerous-bacteria-found-in-raipur-water
जांच रिपोर्ट

बीमारियों को फैलाने वाले बैक्टीरिया बोर और नगर निगम द्वारा सप्लाई किए जा रहे पानी में मिले हैं. बैक्टीरिया और वायरस से डायरिया, पीलिया और कुछ अन्य पेट की बीमारियां होने का खतरा है.

three-types-of-dangerous-bacteria-found-in-raipur-water
जांच रिपोर्ट

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अंबेडकर अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. दरअसल आमापारा में पीलिया फैलने पर निगम ने पानी की जांच कारवाई थी, जिसके बाद यह खुलासा हुआ है. वहीं रायपुर में कोरोना संक्रमण के बीच लोग गंदे पानी की सप्लाई से जूझ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही पानी में कीड़े भी मिले थे.

रायपुर : वर्तमान में पूरा देश कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जूझ रहा है. इन्हीं सब के बीच राजधानी के कुछ हिस्सों से डराने वाली खबरें सामने आई हैं. दरअसल राजधानी के आमापारा और मंगल बाजार के पानी में पीलिया, डायरिया समेत कुछ अन्य बीमारियों के लिए जिम्मेदार वायरस और बैक्टीरिया पाए गए हैं. जांच में इन इलाकों के पानी में क्लेबसिएला और स्यूडोमोनास, ई-कोलाई बैक्टीरिया पाए गए हैं.

three-types-of-dangerous-bacteria-found-in-raipur-water
जांच रिपोर्ट

बीमारियों को फैलाने वाले बैक्टीरिया बोर और नगर निगम द्वारा सप्लाई किए जा रहे पानी में मिले हैं. बैक्टीरिया और वायरस से डायरिया, पीलिया और कुछ अन्य पेट की बीमारियां होने का खतरा है.

three-types-of-dangerous-bacteria-found-in-raipur-water
जांच रिपोर्ट

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अंबेडकर अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. दरअसल आमापारा में पीलिया फैलने पर निगम ने पानी की जांच कारवाई थी, जिसके बाद यह खुलासा हुआ है. वहीं रायपुर में कोरोना संक्रमण के बीच लोग गंदे पानी की सप्लाई से जूझ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही पानी में कीड़े भी मिले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.