रायपुर : वर्तमान में पूरा देश कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जूझ रहा है. इन्हीं सब के बीच राजधानी के कुछ हिस्सों से डराने वाली खबरें सामने आई हैं. दरअसल राजधानी के आमापारा और मंगल बाजार के पानी में पीलिया, डायरिया समेत कुछ अन्य बीमारियों के लिए जिम्मेदार वायरस और बैक्टीरिया पाए गए हैं. जांच में इन इलाकों के पानी में क्लेबसिएला और स्यूडोमोनास, ई-कोलाई बैक्टीरिया पाए गए हैं.
बीमारियों को फैलाने वाले बैक्टीरिया बोर और नगर निगम द्वारा सप्लाई किए जा रहे पानी में मिले हैं. बैक्टीरिया और वायरस से डायरिया, पीलिया और कुछ अन्य पेट की बीमारियां होने का खतरा है.
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
अंबेडकर अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. दरअसल आमापारा में पीलिया फैलने पर निगम ने पानी की जांच कारवाई थी, जिसके बाद यह खुलासा हुआ है. वहीं रायपुर में कोरोना संक्रमण के बीच लोग गंदे पानी की सप्लाई से जूझ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही पानी में कीड़े भी मिले थे.