ETV Bharat / state

थकान मिटाने के लिए रायपुर एयरपोर्ट पर लगाई गई E-Relax Chairs - E-Relax bases antibody design

रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए एयरपोर्ट के अंदर तीन एडवांस ई-रिलैक्सिंग कुर्सियां लगाई गई हैं. इसे यात्री फ्री समय में अपना थकान मिटाने के लिए उपयोग कर सकेंगे.

रायपुर एयरपोर्ट पर लगाई गई E- Relax Chairs
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:29 AM IST

रायपुर­: स्वामी विवेकानंद एयपोर्ट पर लगातार देश-विदेश की यात्रियों का आना-जाना बढ़ा है. इसे देखते हुए ह्यूमन केयर इंटरनेशनल ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. इसमें यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए एयरपोर्ट के अंदर तीन एडवांस ई-रिलैक्सिंग कुर्सियां लगाई गई हैं. इसे यात्री खाली समय में अपना थकान मिटाने के लिए उपयोग कर सकेंगे.

रायपुर एयरपोर्ट पर लगाई गई E- Relax Chairs

यात्रियों की सुविधा और उनकी संतुष्टि के मामले में स्वामी विवेकानंद एयरोपर्ट भारत में पांचवे स्थान पर है. हालांकि ये रैंकिंग हवाई सेवा गुणवत्ता सलेक्शन द्वारा पिछले साल ही मिला है.

पढ़ेः-जगदलपुर : 15 अक्टूबर से शुरू होगी विमान सेवा, इन शहरों के लिए सीधी उड़ान

ई-रिलैक्सिंग कुर्सियों की खासियत
यात्रियों को ई-रिलैक्सिंग कुर्सी में मालिश से शरीर में रक्त प्रवाह दुरुस्त और शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ेगा. विमान तल पर लगा यह एचसीएल कंपनी का ई-रिलैक्सिंग कुर्सियां एंटीबॉडी डिजाइन एसएल ट्रैक के अनुसार काम करता है.

शुल्क देकर लेंगे सुविधा
यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए फ्लाई फॉर कांसेप्ट के तहत ये कुर्सियां रखी गई हैं. इसकी सुविधा लेने के लिए यात्रियों को अलग-अलग पैकेज के लिए शुल्क देना होगा.

रायपुर­: स्वामी विवेकानंद एयपोर्ट पर लगातार देश-विदेश की यात्रियों का आना-जाना बढ़ा है. इसे देखते हुए ह्यूमन केयर इंटरनेशनल ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. इसमें यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए एयरपोर्ट के अंदर तीन एडवांस ई-रिलैक्सिंग कुर्सियां लगाई गई हैं. इसे यात्री खाली समय में अपना थकान मिटाने के लिए उपयोग कर सकेंगे.

रायपुर एयरपोर्ट पर लगाई गई E- Relax Chairs

यात्रियों की सुविधा और उनकी संतुष्टि के मामले में स्वामी विवेकानंद एयरोपर्ट भारत में पांचवे स्थान पर है. हालांकि ये रैंकिंग हवाई सेवा गुणवत्ता सलेक्शन द्वारा पिछले साल ही मिला है.

पढ़ेः-जगदलपुर : 15 अक्टूबर से शुरू होगी विमान सेवा, इन शहरों के लिए सीधी उड़ान

ई-रिलैक्सिंग कुर्सियों की खासियत
यात्रियों को ई-रिलैक्सिंग कुर्सी में मालिश से शरीर में रक्त प्रवाह दुरुस्त और शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ेगा. विमान तल पर लगा यह एचसीएल कंपनी का ई-रिलैक्सिंग कुर्सियां एंटीबॉडी डिजाइन एसएल ट्रैक के अनुसार काम करता है.

शुल्क देकर लेंगे सुविधा
यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए फ्लाई फॉर कांसेप्ट के तहत ये कुर्सियां रखी गई हैं. इसकी सुविधा लेने के लिए यात्रियों को अलग-अलग पैकेज के लिए शुल्क देना होगा.

Intro:रायपुर। स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर ह्यूमन केयर इंटरनेशनल के द्वारा एसएचए के अंदर तीन एडवांस ई रिलेक्स कुर्सियां लगाई हैं। जिसका उद्घाटन एयरोपर्ट के डॉयरेक्टर राकेश एस सहाय ने किया है। दरअसल, विगत कुछ वर्षों से टर्मिनल पर देश-विदेश की यात्रियों का आना-जाना बढ़ा है, लिहाजा अब उनकी थकान दूर करने की व्यवस्था को इसमें शामिल किया गया हैं। Body:रक्त प्रभाव को करेगा दुरुस्त
मालिश कुर्सी की विशेषता ये है कि ये ऑक्सीजन युक्त व रक्त प्रभाव को बढ़ाती है। इससे बैठने से थकावट दूर होगी। मांसपेशियों को अच्छी तरह से ठीक किया जा सकता है। एचसीएल ई रिलेक्स कुर्सियां एंटीबॉडी डिजाइन एक अद्वितीय एसएल टै्रक का अनुकरण करता है जो पूरे पीठ की मालिश करेगा। कंधों के ऊपर से नीचे तक, सभी तरह सो ग्लूट्स तक जाता है।

शुल्क देकर लेंगे सुविधा
यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए फ्लाई फॉर कान्सेप्ट के तहत ये कुर्सियां रखी गई हैं। इन कुर्सियों पर रिलेक्शन के लिए यात्रियों को इसकी कीमत चुकानी होगी। यात्री को 15 मिनट रिलेक्स के लिए ₹200 रुपए का शुल्क देना होगा, वहीं १ घंटे मसाज के लिए ₹500 रुपए चुकाना होगा। एयरपोर्ट पर यह सेवा सुबह 6 से रात 9 बजे तक रहेगी।

भटकना नहीं पड़ेगा
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट काफी कम समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल किया है। पूर्व में एक छोटा सा एयरपोर्ट था, जो धीरे-धीरे विस्तार ले रहा है। इसमें न सिर्फ यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखा गया, बल्कि उन्हें एयरपोर्ट पर छोडऩे वालों का भी ध्यान रखा जाता है। एयरपोर्ट डॉयरेक्टर राकेश एस सहाय का कहना है कि अभी सिर्फ तीन कुर्सियां ही मंगवाई है, लेकिन आने वाले समय में एयरपोर्ट पर मॉल की तरह सुविधाएं दी जाएगी, ताकि किसी भी यात्री को अपनी जरूरत के सामान के लिए भटकना न पड़े।Conclusion:आपकों बताते चलें कि यात्रियों की सुविधा व उनकी संतुष्टि के मामले में स्वामी विवेकानंद एयरोपर्ट भारत में पांचवे स्थान पर काबिज है। हालांकि ये रैंकिंग हवाई सेवा गुणवत्ता सलेक्शन के तहत द्वारा बीते वर्ष मिला है, लेकिन देखा जाए तो यह छोटा सा एयरपोर्ट दिन-प्रतिदिन अपनी भव्यता की ओर बढ़ रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.