रायपुर: स्वामी विवेकानंद एयपोर्ट पर लगातार देश-विदेश की यात्रियों का आना-जाना बढ़ा है. इसे देखते हुए ह्यूमन केयर इंटरनेशनल ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. इसमें यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए एयरपोर्ट के अंदर तीन एडवांस ई-रिलैक्सिंग कुर्सियां लगाई गई हैं. इसे यात्री खाली समय में अपना थकान मिटाने के लिए उपयोग कर सकेंगे.
यात्रियों की सुविधा और उनकी संतुष्टि के मामले में स्वामी विवेकानंद एयरोपर्ट भारत में पांचवे स्थान पर है. हालांकि ये रैंकिंग हवाई सेवा गुणवत्ता सलेक्शन द्वारा पिछले साल ही मिला है.
पढ़ेः-जगदलपुर : 15 अक्टूबर से शुरू होगी विमान सेवा, इन शहरों के लिए सीधी उड़ान
ई-रिलैक्सिंग कुर्सियों की खासियत
यात्रियों को ई-रिलैक्सिंग कुर्सी में मालिश से शरीर में रक्त प्रवाह दुरुस्त और शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ेगा. विमान तल पर लगा यह एचसीएल कंपनी का ई-रिलैक्सिंग कुर्सियां एंटीबॉडी डिजाइन एसएल ट्रैक के अनुसार काम करता है.
शुल्क देकर लेंगे सुविधा
यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए फ्लाई फॉर कांसेप्ट के तहत ये कुर्सियां रखी गई हैं. इसकी सुविधा लेने के लिए यात्रियों को अलग-अलग पैकेज के लिए शुल्क देना होगा.