रायपुर: मेहाकारा में जूनियर डॉक्टर की हड़ताल का आज तीसरा दिन है. मांग पूरी न होने पर जूडा ने आज इमरजेंसी सेवाएं भी ठप कर दी हैं, जिससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. आज डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज करने से साफ मना कर दिया है.
जूनियर डॉक्टर की इस बेमियादी हड़ताल से सबसे ज्यादा अगर कोई परेशान हो रहा है तो वह है मरीज. मरीज इलाज के लिए हॉस्पिटल आ रहे हैं और अपने इलाज के लिए यहां से वहां भटक रहे हैं.
टाले गए छोटे ऑपरेशन
मेकाहारा प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल माना जाता है, जहां प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोग इलाज कराने आते हैं. जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल व्यवस्था को बहुत प्रभावित कर रही है. ओपीडी में तकरीबन 500 मरीज कम हो गए हैं, वहीं कई छोटे ऑपरेशन टाल दिए गए हैं केवल जो बड़े और महत्वपूर्ण ऑपरेशन थे वही किए जा रहे हैं.
पढ़ें- रायपुर : तीसरे दिन भी जारी है जूडा की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं ठप
मरिज हो रहे हैं परेशान
हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर्स के न तो प्रतिनिधि नजर आ रहे हैं और न ही उन सभी में एकता. डॉक्टर वहां पर हंसते-मुस्कुराते और सेल्फी लेते हुए हड़ताल कर रहे हैं.
इस बात से नाराज हैं डॉक्टर
जूनियर डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव से भी मुलाकात हुई की थी, लेकिन डॉक्टर्स ने मंत्री से लिखित आश्वासन की मांग कर दी. जूडा की लिखित मांग की बात पर मंत्री राजी नहीं हुए. जूडा का आरोप है कि वे कई बार स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक से मिलने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन अब तक मुलाकात नहीं हुई है, इससे वे सब काफी आक्रोशित हैं.