रायपुर: देशभर में कोरोना वायरस को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट पर है. जगह-जगह कोरोना वायरस के बारे में लोगों को इंस्ट्रक्शन दिए जा रहे हैं. बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं, लेकिन रायपुर बस स्टैंड में लग रहा है कि कोरोना वायरस की चिंता किसी को नहीं है. लोग यहां पर ऐसे घूम रहे हैं. जैसे उन्हें इसके बारे में कुछ पता ही न हो न ही बस ड्राइवर वह बस कंडक्टर यात्रियों को कोरोना के बारे में किसी तरह की सूचना दे रहे हैं.
वहीं जब हमने यात्रियों से बात की, तो यात्रियों का कहना है कि 'वह काम करने वाले व्यक्ति हैं, उन्हें काम के सिलसिले में रोजाना रायपुर आना जाना पड़ता है, जिससे वह यात्रा करने को मजबूर हैं, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर बस में कुछ नहीं बताया जा रहा है.
यात्री अपनी जान हथेली पर लेकर यात्रा कर रहे
लोगों का कहना है कि बस में न ही कंडक्टर कुछ बता रहा है न ही बस ड्राइवर, जिससे यात्री अपनी जान हथेली पर लेकर यात्रा कर रहे हैं. यात्री अपनी सुरक्षा खुद मास्क पहन कर या गमछा बंधकर रह रहे हैं. वहीं जब ETV भारत की टीम ने बस ड्राइवर और बस कंडक्टर से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने बात करने से साफ इंकार कर दिया.