रायपुर : रायपुर में आएदिन चाकूबाजी, चोरी और मोबाइल लूट की घटना सामने आ रही है. इस बीच 14 मार्च को सिविल लाइन थाना अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी में रहने वाले राजेश कुमार चौधरी के घर में चोरी की वारदात हुई थी. राजेश कुमार चौधरी राजभवन में निज सचिव के पद पर पदस्थ हैं. सिविल लाइन थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में नाबालिग को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से दोपहिया वाहन, सोने के जेवर और मोबाइल फोन जब्त किये गए हैं.
सिविल लाइन थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रार्थी राजेश कुमार चौधरी राजभवन में निज सचिव के पद पर पदस्थ हैं. प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 13 मार्च को अपने काम से भिलाई गए थे. 14 मार्च की रात अज्ञात चोर ने दीवार फांदकर उनके घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में कराई गई थी. सिविल लाइन पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर चोर की तलाश में जुट गई थी.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में दिनदहाड़े 4.10 लाख की लूट, रोड पर गिरे पैसे उठाने का झांसा दे बैग लेकर भागे लुटेरे
पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपी को साइबर सेल और सिविल लाइन पुलिस टीम की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को गिरफ्तार किया. नाबालिग आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी किये गए सोने के जेवर, दो पहिया वाहन, मोबाइल फोन समेत करीब 1 लाख की संपत्ति बरामद की है.