ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: चोरी के 12 आरोपी गिरफ्तार, सामान जब्त

कोतवाली पुलिस ने चोरी के 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सोल्ड पिकअप, 4 मोबाईल, 1 चांदी का हार, 1 सोने का लॉकेट, 5 हजार रुपए और हथियार बरामद किया है.

Theft accused arrested
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 10:35 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 1:21 PM IST

बलौदाबाजार: कोतवाली पुलिस ने 2 अलग-अलग मामले में चोरी के 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 11 आरोपियों पर 74 बोरी धान की चोरी करने का आरोप है वहीं 1 आरोपी पर घर से चोरी करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के इस्तेमाल सामान और 5 हजार रूपए जब्त किए हैं.

चोरी के 12 आरोपी गिरफ्तार

पहले मामले में आरोपियों ने केसला के रहने वाले भोलाराम पटेल के यहां से 74 कट्टे धान की चोरी की थी. पटेल ने इसकी शिकायत थाना में कराई थी. मामले में पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने धान की चोरी कर उसे में 40 हजार रूपये में बेचने की बात पुलिस को बताई.

जब्त पिकअप
जब्त पिकअप

राजस्थान से हुई गिरफ्तारी

दूसरे मामले में आरोपी पर रामलाल साहू के घर से 5000 रुपए नगद चोरी करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी देवकरण नाई को राजस्थन के भरतपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक सोल्ड पिकअप, 4 मोबाईल, 1 चांदी का हार, 1 सोने का लॉकेट, 5 हजार रुपए और हथियार बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

बलौदाबाजार: कोतवाली पुलिस ने 2 अलग-अलग मामले में चोरी के 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 11 आरोपियों पर 74 बोरी धान की चोरी करने का आरोप है वहीं 1 आरोपी पर घर से चोरी करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के इस्तेमाल सामान और 5 हजार रूपए जब्त किए हैं.

चोरी के 12 आरोपी गिरफ्तार

पहले मामले में आरोपियों ने केसला के रहने वाले भोलाराम पटेल के यहां से 74 कट्टे धान की चोरी की थी. पटेल ने इसकी शिकायत थाना में कराई थी. मामले में पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने धान की चोरी कर उसे में 40 हजार रूपये में बेचने की बात पुलिस को बताई.

जब्त पिकअप
जब्त पिकअप

राजस्थान से हुई गिरफ्तारी

दूसरे मामले में आरोपी पर रामलाल साहू के घर से 5000 रुपए नगद चोरी करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी देवकरण नाई को राजस्थन के भरतपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक सोल्ड पिकअप, 4 मोबाईल, 1 चांदी का हार, 1 सोने का लॉकेट, 5 हजार रुपए और हथियार बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Intro:बलौदा बाजार - चोरी के 12 आरोपियों को बलौदाबाजार के सिटी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घटना में प्रयुक्त सोल्ड पिकप और नकदी 5000 रूपय सहित 04 नग मोवाईल 01 चांदी का हार , 01 सोने का लाकेट के साथ नकबजनी का औजार भी जप्त किया गया है।

Body:बता दे की आरोपियों द्वारा पहले भोलाराम पटेल केसला निवासी के ब्यारे से 74 कट्टे धान की चोरी की गई जिसको पुलिस द्वारा रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान सोल्ड पिकप वाहन में संदिग्ध हालत में 11 व्यक्ति मिले जिसे चौकी लाकर पुछताछ करने पर ग्राम केशला में 74 कटटा धान चोरी कर के सोल्ड पिकप में भरकर खरकेना के किराना दुकान में 40 हजार रूपये में बेचने की बात बताये आरोपीयों के पास से धान विकी के बाद वटवारा के रकम में से खरीदा गया 04 नग मोवाईल सहित और भी समान जप्त किया गया है वहीं घटना में उपयुक्त सोल्ड पिकप वाहन भी जप्त कर आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे कि कार्यवाही कर रही है. वहीं दूसरे मामले में बलौदाबाजर निवासी रामलाल साहू के घर में कोई अज्ञात व्यक्ति प्रवेश कर के नगदी रकम 5000 रूपया चोरी कर ले गया था। जिस पर भी पुलिस को सफलता मिली है, पुलिस ने आरोपी देवकरण नाई साकिन उधाका कामा जिला भरतपुर राजस्थन को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही चोरी का रकम 5000 रूपया भी जप्त कर लिया गया है।Conclusion:
Last Updated : Feb 2, 2020, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.