ETV Bharat / state

रायपुर: बाजारों में सुबह से ही भीड़, महंगी हुईं सब्जियां - raipur news

रायपुर में भी गुरुवार से 144 धारा लागू कर दी गई है. जिसके बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. सुबह से ही बाजारों में स्थिति सामान्य है और खानपान के सभी पदार्थ आसानी से मिल रहे हैं.

The markets are crowded since morning in raipur
बाजारों में सुबह से ही भीड़, मंहगी हो रही है सब्जियां
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 5:50 PM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस मिलने के बाद से प्रदेश में हड़कंप मच गया है. वहीं शासन-प्रशासन सभी तरह के एहतियात बरत रहा है. गुरुवार को शहर में धारा 144 लगने के बाद से ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिसके बाद लोग बड़ी संख्या में खाने-पीने के सामान खरीदने के लिए बाजर के लिए निकलने थे.

बाजारों में सुबह से ही भीड़, मंहगी हो रही है सब्जियां

शुक्रवार की सुबह से ही बाजरों की स्थिति सामान्य रही. बाजारों में सामान्य तरह से लोग सामान खरीदने पहुंच रहे हैं. गुरुवार को दोपहर में धारा 144 लगने के बाद से ही बाजारों में लोगों की बीड़ उमड़ पड़ी थी, लेकिन सुबह से ही बाजारों में स्थिति सामान्य बनी हुई है और खानपान के सभी पर्याप्त साधन मिल रहे हैं. ETV भारत ने जब रायपुर शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी शास्त्री बाजार पहुंचकर और वहां पर स्थिति देखी तो बाजारों में भी स्थिति सामान्य थी. सब्जी बेचने वाले लोगों ने बताया कि गुरुवार को दोपहर से रात तक लोगों की इतनी भीड़ थी कि जितनी त्योहार में भी नहीं थी. वहीं सुबह से स्थिति सामान्य है. लेकिन सब्जियों के दाम बढ़े है. सब्जी सामान्य भाव में बिक रही थी. लेकिन आज थोड़ी महंगी है.

गुरुवार को मनमाने दाम बिकी सब्जी
धारा 144 लगने के बाद सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए. ग्राहकों का कहना है कि 'जो सब्जी 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही थी, वह अब 50 से 60 किलो तक हो गई. लेकिन शुक्रवार सुबह से ही स्थिति सामान्य है, लेकिन सब्जियों के हल्के-फुल्के दाम बढ़े हैं. वहीं फल बेचने वाले व्यापारियों ने बताया की कल ज्यादातर भीड़ सब्जी लेने के लिए ही उम्मीद थी. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा ने बताया कि कल अफरा तफरी का माहौल था. कोरोना वायरस से संक्रमण के बचने के लिए लोग मास्क और सेफ्टी को ध्यान में रखकर बाजारों की ओर जा रहे हैं.

रायपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस मिलने के बाद से प्रदेश में हड़कंप मच गया है. वहीं शासन-प्रशासन सभी तरह के एहतियात बरत रहा है. गुरुवार को शहर में धारा 144 लगने के बाद से ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिसके बाद लोग बड़ी संख्या में खाने-पीने के सामान खरीदने के लिए बाजर के लिए निकलने थे.

बाजारों में सुबह से ही भीड़, मंहगी हो रही है सब्जियां

शुक्रवार की सुबह से ही बाजरों की स्थिति सामान्य रही. बाजारों में सामान्य तरह से लोग सामान खरीदने पहुंच रहे हैं. गुरुवार को दोपहर में धारा 144 लगने के बाद से ही बाजारों में लोगों की बीड़ उमड़ पड़ी थी, लेकिन सुबह से ही बाजारों में स्थिति सामान्य बनी हुई है और खानपान के सभी पर्याप्त साधन मिल रहे हैं. ETV भारत ने जब रायपुर शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी शास्त्री बाजार पहुंचकर और वहां पर स्थिति देखी तो बाजारों में भी स्थिति सामान्य थी. सब्जी बेचने वाले लोगों ने बताया कि गुरुवार को दोपहर से रात तक लोगों की इतनी भीड़ थी कि जितनी त्योहार में भी नहीं थी. वहीं सुबह से स्थिति सामान्य है. लेकिन सब्जियों के दाम बढ़े है. सब्जी सामान्य भाव में बिक रही थी. लेकिन आज थोड़ी महंगी है.

गुरुवार को मनमाने दाम बिकी सब्जी
धारा 144 लगने के बाद सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए. ग्राहकों का कहना है कि 'जो सब्जी 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही थी, वह अब 50 से 60 किलो तक हो गई. लेकिन शुक्रवार सुबह से ही स्थिति सामान्य है, लेकिन सब्जियों के हल्के-फुल्के दाम बढ़े हैं. वहीं फल बेचने वाले व्यापारियों ने बताया की कल ज्यादातर भीड़ सब्जी लेने के लिए ही उम्मीद थी. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा ने बताया कि कल अफरा तफरी का माहौल था. कोरोना वायरस से संक्रमण के बचने के लिए लोग मास्क और सेफ्टी को ध्यान में रखकर बाजारों की ओर जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 20, 2020, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.