रायपुर: राजधानी के मालवीय रोड स्थित सुमित बाजार में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
लोगों को घर से निकाला गया बाहर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच व्यवस्था बनाने में जुटी रही. वहीं एहतियात के तौर पर आस-पास के घरों को कुछ देर के लिए खाली करा दिया गया था. ताकी धुंए से किसी को कोई नुकसान न हो.
आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. बरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.