ETV Bharat / state

प्रशासन ने तय किए सब्जियों के दाम, ज्यादा लेने पर होगी कार्रवाई

कोरोना वायरस से जहां एक ओर बाजारों में खाने-पीने की सामग्री की मांग बढ़ी है तो वहीं विक्रेताओं ने इसकी कालाबाजारी भी करनी शुरू कर दी है. जिले में धारा 144 लगने के बाद से ही सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए थे. जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

What did the administration determine the price of vegetables
प्रशासन ने सब्जियों का दाम क्या निर्धारित
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 10:50 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस से जहां एक ओर बाजारों में खाने-पीने की सामग्री की मांग बढ़ी है तो वहीं विक्रेताओं ने इसकी कालाबाजारी भी करनी शुरू कर दी है. जिले में धारा 144 लगने के बाद से ही सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए थे. जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों के परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन सब्जियों के दाम तय कर दिए हैं. साथ ही इसकी उपलब्धा को लेकर भी कई कदम उठाये गए हैं.

What did the administration determine the price of vegetables
सब्जियों के दाम

सब्जियों के दाम

  • टमाटर- ₹25 प्रति किलो
  • फूलगोभी- ₹35 प्रति किलो
  • बैगन- ₹20 प्रति किलो
  • करेला- ₹40 प्रति किलो
  • पत्ता गोभी - ₹20 प्रति किलो
  • लौकी /कद्दू- ₹20 प्रति किलो
  • कुंदरू- ₹30 प्रति किलो
  • शिमला मिर्च- ₹40 प्रति किलो
  • बरबट्टी- ₹40 प्रति किलो
  • भिंडी- ₹40 प्रति किलो
  • सेम/बींस- ₹40 प्रति किलो
  • अदरक- ₹80 प्रति किलो
  • हरी मिर्च- ₹40 प्रति किलो
  • पत्तीदार सब्जी- ₹40 प्रति किलो
  • कटहल- ₹40 प्रति किलो
  • धनिया पत्ती- ₹120 प्रति किलो
  • गाजर- ₹50 प्रति किलो
  • गांठ गोभी- ₹30 प्रति किलो
  • खीरा ककड़ी- ₹25 प्रति किलो
  • अरबी (कोचाई )- ₹50 प्रति किलो
  • मुनगा- ₹60 किलो
  • लहसुन- ₹120 प्रति किलो
  • प्याज- ₹35 प्रति किलो
  • आलू- ₹35 प्रति किलो
  • गलका- ₹40 प्रति किलो
  • खरबूज- ₹40 प्रति किलो
  • तोरई- ₹30 प्रति किलो
  • जिमी कांदा- ₹40 प्रति किलो
  • केला कच्चा- ₹20 प्रति किलो
  • केला पका- ₹40 दर्जन
  • पपीता पका- ₹40 प्रति किलो
  • नींबू- 3 नग ₹10

रायपुर: कोरोना वायरस से जहां एक ओर बाजारों में खाने-पीने की सामग्री की मांग बढ़ी है तो वहीं विक्रेताओं ने इसकी कालाबाजारी भी करनी शुरू कर दी है. जिले में धारा 144 लगने के बाद से ही सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए थे. जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों के परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन सब्जियों के दाम तय कर दिए हैं. साथ ही इसकी उपलब्धा को लेकर भी कई कदम उठाये गए हैं.

What did the administration determine the price of vegetables
सब्जियों के दाम

सब्जियों के दाम

  • टमाटर- ₹25 प्रति किलो
  • फूलगोभी- ₹35 प्रति किलो
  • बैगन- ₹20 प्रति किलो
  • करेला- ₹40 प्रति किलो
  • पत्ता गोभी - ₹20 प्रति किलो
  • लौकी /कद्दू- ₹20 प्रति किलो
  • कुंदरू- ₹30 प्रति किलो
  • शिमला मिर्च- ₹40 प्रति किलो
  • बरबट्टी- ₹40 प्रति किलो
  • भिंडी- ₹40 प्रति किलो
  • सेम/बींस- ₹40 प्रति किलो
  • अदरक- ₹80 प्रति किलो
  • हरी मिर्च- ₹40 प्रति किलो
  • पत्तीदार सब्जी- ₹40 प्रति किलो
  • कटहल- ₹40 प्रति किलो
  • धनिया पत्ती- ₹120 प्रति किलो
  • गाजर- ₹50 प्रति किलो
  • गांठ गोभी- ₹30 प्रति किलो
  • खीरा ककड़ी- ₹25 प्रति किलो
  • अरबी (कोचाई )- ₹50 प्रति किलो
  • मुनगा- ₹60 किलो
  • लहसुन- ₹120 प्रति किलो
  • प्याज- ₹35 प्रति किलो
  • आलू- ₹35 प्रति किलो
  • गलका- ₹40 प्रति किलो
  • खरबूज- ₹40 प्रति किलो
  • तोरई- ₹30 प्रति किलो
  • जिमी कांदा- ₹40 प्रति किलो
  • केला कच्चा- ₹20 प्रति किलो
  • केला पका- ₹40 दर्जन
  • पपीता पका- ₹40 प्रति किलो
  • नींबू- 3 नग ₹10
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.