रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नाबालिग लड़की ने खौफनाक घटना को अंजाम दिया (Terror of minor lady don in Raipur) है. नाबालिग ने साइड नहीं देने पर एक मूकबधिर युवक का गला रेत दिया. करीब 16 साल की किशोरी की सरेआम गुंडागर्दी ने शहर में हड़कंप मचा दिया. खून से लतपथ युवक को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रही किशोरी को पुलिस ने मंदिर हसौद इलाके में घेराबंदी कर दबोचा. पुलिस ने किशोरी के खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में किशोरी के खिलाफ लोगों में रोष है. सभी लोग आजाद चौक थाना में इकट्ठा होकर आरोपी किशोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- स्टंटबाज बाइकर्स पर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ऐसे करेगा कार्रवाई ?
पहले भी दे चुकी है धमकी : जानकारी के मुताबिक किशोरी के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट की कई शिकायतें दर्ज हैं. इसके अलावा पुलिस को जानकारी मिली है कि हत्या के आरोप में पकड़ी गई किशोरी इंस्टाग्राम में कई लोगों को मारपीट करने की धमकी दे चुकी है. एसीसीयू के एएसपी अभिषेक माहेश्वरी (ACCU ASP Abhishek Maheshwari) ने बताया कि '' किशोरी ने मुक बधिर की हत्या की है. वारदात को अंजाम देने के बाद किशोरी फरार हो रही थी. इसी बीच पुलिस ने मंदिर हसौद इलाके में घेराबंदी कर दबोचा है. किशोरी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. जिसकी जांच की जा रही है."