रायपुरः राजधानी रायपुर के NIT में रविवार1 दिसंबर को दसवां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ. इसमें विप्रो के सीईओ आबिद अली नीमचवाला बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए. खास बात यह है कि नीमचवाला खुद NIT रायपुर के छात्र रहे हैं.
नीमचवाला ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि NIT रायपुर से उन्होंने बहुत सी नई-नई चीजें सीखी है. नीमचवाला ने छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी.
छत्तीसगढ़ में आईटी को बढ़ावा देने की जरूरत
नीमचवाला ने छत्तीसगढ़ में आईटी सेक्टर को बढ़ावा और विस्तार देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यहां के स्टूडेंट को बाहर ले जाकर बेहतर मौका देना जरूरी है. ताकि वह नई-नई चीजें सीख सके. आबिद अली ने कहा कि विप्रो डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई नए प्रयोग कर रहा है. उन्होंने बताया कि हमने खुद ऑटोमेटिक कार बनाई है, जो कि विप्रो के कैंपस में ही चलती है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि कुछ नया करें ताकि यह कार इंडिया की सड़को पर दौड़ सके.