ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं होने से बढ़ा तापमान, 35 डिग्री पर पहुंचा राजधानी का पारा

छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon in Chhattisgarh) की दस्तक के साथ ही लगातार बारिश हो रही है, हालांकि जिस तरह की बारिश का इंतजार लोग कर रहे हैं, उस तरह की बारिश अब तक नहीं हुई है. राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Monsoon in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मानसून
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 12:34 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon in Chhattisgarh) की शुरुआत 9 जून से ही हो गई थी. हालांकि जिस तरह की बारिश होनी चाहिए थी, वह अब तक नहीं हुई है. इसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी (hot summer) का सामना करना पड़ रहा है. बारिश नहीं होने के कारण तापमान तेजी से बढ़ रहा है. राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

एक-दो स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि बुधवार को एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

छत्तीसगढ़ के तापमान में आई भारी गिरावट, कई जिलों में सुबह से हो रही है बारिश

कोरबा में हुई सबसे अधिक बारिश

1 जून से अब तक राज्य में 238 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. 29 जून तक के रिकॉर्ड के अनुसार, कोरबा जिले में सर्वाधिक 413.2 मिलीमीटर और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 148 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. सरगुजा में 196.7 मिलीमीटर, सूरजपुर में 261.9 मिलीमीटर, बलरामपुर में 238.7 मिलीमीटर और जशपुर में 274.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

छत्तीसगढ़ में मानसून: 27 जून तक प्रदेश में 229.7 मिमी बारिश

1 जून से 29 जून तक प्रदेश में औसत वर्षा

जिलेऔसत बारिश
कोरबा413.2 मिमी
सरगुजा196.7 मिमी
सूरजपुर261.9 मिमी
बलरामपुर238.7 मिमी
जशपुर274.3 मिमी
कोरिया240.9 मिमी
रायपुर248.4 मिमी
बलौदाबाजार304.0 मिमी
गरियाबंद246.6 मिमी
महासमुंद208.4 मिमी
धमतरी256.9 मिमी
बिलासपुर220.4 मिमी
मुंगेली155.3 मिमी
रायगढ़224.1 मिमी
जांजगीर चांपा227.2 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही266.3 मिमी
दुर्ग276.8 मिमी
कबीरधाम215.8 मिमी
राजनांदगांव168 मिमी
बालोद239.7 मिमी
बेमेतरा316.1 मिमी
बस्तर154.8 मिमी
कोंडागांव179.6 मिमी
कांकेर218.2 मिमी
नारायणपुर214.1 मिमी
सुकमा292 मिमी
बीजापुर259 मिमी

बारिश होने से लोगों को मिली गर्मी से राहत

बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के तापमान (weather of Chhattisgarh) में काफी गिरावट देखी गई है. आज राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान (temperature of Raipur) 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर34°C27°C
बिलासपुर34°C27°C
दुर्ग34°C26°C
जगदलपुर31°C24°C
राजनांदगांव33°C26°C
अंबिकापुर31°C25°C
धमतरी32°C26°C
महासमुंद33°C27°C

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon in Chhattisgarh) की शुरुआत 9 जून से ही हो गई थी. हालांकि जिस तरह की बारिश होनी चाहिए थी, वह अब तक नहीं हुई है. इसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी (hot summer) का सामना करना पड़ रहा है. बारिश नहीं होने के कारण तापमान तेजी से बढ़ रहा है. राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

एक-दो स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि बुधवार को एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

छत्तीसगढ़ के तापमान में आई भारी गिरावट, कई जिलों में सुबह से हो रही है बारिश

कोरबा में हुई सबसे अधिक बारिश

1 जून से अब तक राज्य में 238 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. 29 जून तक के रिकॉर्ड के अनुसार, कोरबा जिले में सर्वाधिक 413.2 मिलीमीटर और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 148 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. सरगुजा में 196.7 मिलीमीटर, सूरजपुर में 261.9 मिलीमीटर, बलरामपुर में 238.7 मिलीमीटर और जशपुर में 274.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

छत्तीसगढ़ में मानसून: 27 जून तक प्रदेश में 229.7 मिमी बारिश

1 जून से 29 जून तक प्रदेश में औसत वर्षा

जिलेऔसत बारिश
कोरबा413.2 मिमी
सरगुजा196.7 मिमी
सूरजपुर261.9 मिमी
बलरामपुर238.7 मिमी
जशपुर274.3 मिमी
कोरिया240.9 मिमी
रायपुर248.4 मिमी
बलौदाबाजार304.0 मिमी
गरियाबंद246.6 मिमी
महासमुंद208.4 मिमी
धमतरी256.9 मिमी
बिलासपुर220.4 मिमी
मुंगेली155.3 मिमी
रायगढ़224.1 मिमी
जांजगीर चांपा227.2 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही266.3 मिमी
दुर्ग276.8 मिमी
कबीरधाम215.8 मिमी
राजनांदगांव168 मिमी
बालोद239.7 मिमी
बेमेतरा316.1 मिमी
बस्तर154.8 मिमी
कोंडागांव179.6 मिमी
कांकेर218.2 मिमी
नारायणपुर214.1 मिमी
सुकमा292 मिमी
बीजापुर259 मिमी

बारिश होने से लोगों को मिली गर्मी से राहत

बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के तापमान (weather of Chhattisgarh) में काफी गिरावट देखी गई है. आज राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान (temperature of Raipur) 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर34°C27°C
बिलासपुर34°C27°C
दुर्ग34°C26°C
जगदलपुर31°C24°C
राजनांदगांव33°C26°C
अंबिकापुर31°C25°C
धमतरी32°C26°C
महासमुंद33°C27°C
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.