रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. रविवार को मौसम विभाग ने यह संभावना जताई थी कि उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होगी.
पढ़े:सरगुजा : ओलावृष्टि ने तबाह की फसल, जमी दो फीट मोटी बर्फ की चादर
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अम्बिकापुर पेंड्रा के आसपास के इलाकों में बारिश के साथ ओला वृष्टि हो सकती है. बताया जा रहा है कि 25 फरवरी तक बारिश होगी, उसके बाद मौसम साफ रहेगा. राजधानी में भी सोमवार की सुबह से काले बादल छाए रहे. सुबह हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है.