रायपुर: राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मैच के 1 हफ्ते पहले यानी 25 फरवरी को सभी टीमें रायपुर पहुंचेंगी. 6 टीम के लगभग 96 खिलाड़ी नया रायपुर के रिसोर्ट में 30 दिन तक रुकेंगे. खिलाड़ियों के रुकने के लिए रिसॉर्ट में मेंबर्स के लिए 150 रूम बुक कराए गए हैं. सोमवार से पूरा रिजॉर्ट बायो बबल हो जाएगा. यानी कोई भी खिलाड़ी बबल के बाहर नहीं जा सकेगा. होटल के स्टाफ भी अपने परिवार वालों से नहीं मिल सकेंगे. खिलाड़ियों की प्रैक्टिस 27 फरवरी से शुरू हो जाएगी. स्टेडियम में रोजाना 2 टीमें सुबह 8 बजे से 12 बजे के बीच प्रैक्टिस करेंगे.
जल्द शुरू होगी ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकटों की बिक्री
रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के टिकटों को प्लैटिनम, गोल्ड और सिल्वर में बांटा गया है. जिसकी कीमत 50 ,100 और 500 तक रखी गई है.टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से की जाएगी. ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के लिए रायपुर में जल्द ही सेंटर निर्धारित कर दिए जाएंगे. टूर्नामेंट के लिए भारत समेत सभी 6 टीम 24, 25 फरवरी तक रायपुर पहुंच जाएगी. जिसमें दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम शामिल होगी. सभी टीम 1 सप्ताह तक होटल व रेस्टोरेंट में रुकेंगी.
बिलासपुर: आज से 6 जोड़ी लोकल ट्रेनों के साथ 1 एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन
खिलाड़ियों के लिए पुलिस के खास इंतजाम
रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के लिए पुलिस के खास इंतजाम होटल और स्टेडियम में रखे गए हैं. होटल से स्टेडियम तक रोड और स्टेडियम के आसपास के पार्किंग में ट्रैफिक पुलिस के 25 अधिकारी-कर्मचारी बंदोबस्त में तैनात रहेंगे. 20 जवान सादे कपड़ों में होटल के भीतर तैनात रहेंगे.