ETV Bharat / state

नोटबंदी के बाद छत्तीसगढ़-एमपी में बढ़े 6.82 लाख नए करदाता

नोटबंदी के बाद इस वित्तीय वर्ष में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए आयकर दाताओं की संख्या 20 लाख पार कर चुकी है.

कान्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 12:31 PM IST

इंदौर/रायपुर: नोटबंदी के बाद इस वित्तीय वर्ष में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए आयकर दाताओं की संख्या 20 लाख पार कर चुकी है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के आयकर प्रमुख अजय कुमार चौहान ने एक रिपोर्ट में बताया कि विमुद्रीकरण और जीएसटी के बाद ये विकास प्रत्यक्ष रूप से दिखा है.

tax payers increased
कान्सेप्ट इमेज


इसके साथ ही नए करदाताओं की संख्या को जोड़ने के बाद अब एमपी और सीजी में 6.82 लाख नए करदाताओं की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि इस वजह से दोनों राज्यों में करदाताओं की संख्या 20 लाख पार कर चुकी है.


इस वित्तीय वर्ष में दोनों राज्यों से 27,431 करोड़ रुपये का बकाया वसूलने का लक्ष्य है. हमने अब तक 17,928 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं. चौहान ने कहा कि विभाग ने एमपी और सीजी में 870 अचल संपत्तियों की बिक्री और खरीद में अनियमितताएं पायी हैं और कर वसूली के लिए इन मामलों में नोटिस भेजे गए हैं.


उन्होंने कहा कि इन राज्यों में 100 से अधिक संपत्तियों को अस्थायी रूप से बेनामी लेन-देन (निषेध) संशोधन के तहत जोड़ा गया है.

इंदौर/रायपुर: नोटबंदी के बाद इस वित्तीय वर्ष में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए आयकर दाताओं की संख्या 20 लाख पार कर चुकी है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के आयकर प्रमुख अजय कुमार चौहान ने एक रिपोर्ट में बताया कि विमुद्रीकरण और जीएसटी के बाद ये विकास प्रत्यक्ष रूप से दिखा है.

tax payers increased
कान्सेप्ट इमेज


इसके साथ ही नए करदाताओं की संख्या को जोड़ने के बाद अब एमपी और सीजी में 6.82 लाख नए करदाताओं की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि इस वजह से दोनों राज्यों में करदाताओं की संख्या 20 लाख पार कर चुकी है.


इस वित्तीय वर्ष में दोनों राज्यों से 27,431 करोड़ रुपये का बकाया वसूलने का लक्ष्य है. हमने अब तक 17,928 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं. चौहान ने कहा कि विभाग ने एमपी और सीजी में 870 अचल संपत्तियों की बिक्री और खरीद में अनियमितताएं पायी हैं और कर वसूली के लिए इन मामलों में नोटिस भेजे गए हैं.


उन्होंने कहा कि इन राज्यों में 100 से अधिक संपत्तियों को अस्थायी रूप से बेनामी लेन-देन (निषेध) संशोधन के तहत जोड़ा गया है.

Kindly Translate and Publish the Story

MP, Chhattisgarh add 6.82 lakh new taxpayers since note-ban
     
Indore: The number of income taxpayers
has crossed 20 lakh in Madhya Pradesh and Chhattisgarh so far
this fiscal year, an official said Tuesday.
  
The growth has been perceptible since the
demonetisation and GST, and the number of new taxpayers added
between then and now has risen by 6.82 lakh in MP and CG,
income tax principal chief commissioner for MP & CG, Ajay
Kumar Chauhan told reporters here.
  
Due to this, the number of taxpayers in the two states
has swelled over 20 lakh, he added.
   
"The target is to realise Rs 27,431 crore from these
two states this fiscal. We have so far collected Rs 17,928
crore in income tax," he added.
   
Chauhan said department has found irregularities in
sale and purchase of 870 immovable properties in MP and CG and
notices have been issued in these cases for tax collection.
   
He said more than 100 properties have been temporarily
attached under the Benami Transactions (Prohibition) Amendment
Act, 2016 in these states.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.