रायपुर: विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विस्तार से जानकारी दी है. गृहमंत्री ने बीते एक साल में हुए नक्सली हमले में मारे गए जवानों के साथ ग्रामीण और नक्सलियों के आंकड़े जारी किए हैं.
गृह मंत्री के मुताबिक 1 जनवरी 2019 से 15 फरवरी 2020 के बीच छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले और मुठभेड़ में 25 पुलिसकर्मी ने अपनी जान गंवाई है. वहीं सुरक्षा बलों ने नक्सली मोर्चे पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए 81 नक्सलियों को मार गिराया है. इसके अलावा बीते एक साल में 350 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. गृह मंत्री ने पुलिस-नक्सली मुठभेड़ और नक्सली हमले में 57 स्थानीय लोगों की मौत होने की बात कही है.