रायपुर: ताईवान के सांसद प्रोफेसर यीशी चांग इंजीनियरिंग विद्याार्थी और स्टार्ट-अप्स को संबोधित करने रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. छात्रों को संबोधित करते हुए यीशी चांग ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं. यहां के छात्र छत्तीसगढ़ को लघु उद्योग से प्रौद्योगिकी हब बना सकते हैं'.
चांग ने बताया कि 'ताइवान एक ऐसा देश है, जहां प्राकृतिक संसाधन के नाम पर कुछ भी नहीं है. वहां साल भर में दो सौ से अधिक भूकंप आते हैं. इसके बावजूद ताइवान तेजी से विकसित हो रहा है, जिसका मुख्य कारण ताईवान में लघु उद्योगों की ओर से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का निर्माण करना है'.
पढ़ें: सीएम हाउस में जन चौपाल का आयोजन, मुख्यमंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं
इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों का निर्माण
चांग ने बताया कि 'भारत आधुनिक प्रौद्योगिकी के सॉफ्टवेयर क्षेत्र में विश्व में अग्रणी है, लेकिन हार्डवेयर में भारत को अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है. सूक्ष्म उद्योगों से राज्य के युवा इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का निर्माण करेंगे, तो भारत के विकास की गति और तेज होगी'. चांग ने कहा कि 'इंजीनियरिंग के विद्यार्थी लघु उद्योग से छत्तीसगढ़ को प्रौद्योगिकी हब बना सकते हैं'.
लघु इलेक्ट्रानिक्स कम्पनी लगाने की बात
इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रोत्साहित करते हुए राज्य में लघु इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनियों की स्थापना पर बल दिया. इस अवसर पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक पी. अरूण प्रसाद, ट्रिपल आई. टी. के डायरेक्टर प्रदीप सिन्हा भी मौजूद रहे.