रायपुर: छत्तीसगढ़ में दिनों दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम लगातार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर निगम ने एक नई पहल की है. अब डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाले सफाईकर्मियों के जरिए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है.
फ्रंटलाइन वर्कर्स में शामिल सफाईकर्मियों ने पहले ही कोरोना का टीका लगा लिया है. अब खुद लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं.ईटीवी भारत से बातचीत में सफाईकर्मियों ने बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई है. अब वे लोगों से कोरोना का टीका लगाने की अपील कर रहे हैं और इसके फायदे भी बता रहे हैं.
बढ़ते कोरोना की वजह पता करने रायपुर पहुंची केंद्र सरकार की टीम
कोरोना वैक्सीनेशन की अपील
सफाईकर्मियों के साथ नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भी लोगों को जागरूक करते नजर आए. नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडे ने बताया कि सफाईकर्मी लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. ताकि लोग टीका लगाकर अपने परिवार को भी सुरक्षित कर सके. एमआईसी सदस्य जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. वही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले सफाई कर्मियों ही कोरोना टीकाकरण की अपील कर रहे हैं. ताकि लोग कोरोना संक्रमण से बच सके.