रायपुर: कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. नगर निगम अमला लगातार आम जन को कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचाने के लिए विभिन्न प्रकार का अभियान चला रही है. ऐसे लोगों निगम की स्वछता दीदी भी मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई कर रहीं हैं.
रायपुर के डंगनिया स्थित बाजार में स्वच्छता दीदियों ने गुरुवार को मास्क को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर समझाइश दी. हालांकि इस दौरान खुद ही स्वच्छता दीदी नियम को तोड़ते हुए दिखाई पड़ी. ग्रुप में एक साथ नजर आईं. जिस पर लोगों ने सवाल भी उठाए कि आखिर जब खुद ही निगम अमला नियमों का पालन नहीं कर रहा है. ऐसे में दूसरों को कैसा पालन कराएंगे.
रायपुर में एक्टिव केस 1024 पर आया
रायपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी कमी आई है. एक महीने पहले हर 3000 से 3500 संक्रमित मिल रहे थे. वहीं अब 100 संक्रमित हर दिन मिल रहे हैं. जिले में अबतक एक लाख 56 हजार संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 3105 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. जिले में फिलहाल 1024 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. बुधवार को रायपुर में सिर्फ 94 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. बुधवार को 117 कोरोना मरीज ठीक हुए.
Chhattisgarh weather: मौसम विभाग ने 10 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 1792 नए कोरोना मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े कम होते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले 1 हफ्ते से लगातार मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में 1,792 कोरोना संक्रमित (corona cases in chhattisgarh) मरीज मिले हैं. वहीं प्रदेश में 40 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक 166 संक्रमित मरीज जांजगीर-चांपा में मिले हैं. जशपुर में 103 और सूरजपुर में 138 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.