रायपुर: अमृत मिशन योजना के तहत राजधानी रायपुर में वाटर मीटर लगाए जाने का काम शुरू कर लिया गया है. इसके लिए राजधानी के न्यू राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, पचपेड़ी नाका समेत कई इलाकों में सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है. फिलहाल 1.25 लाख घरों में वाटर मीटर लगाने के लिए सर्वे शुरू किया गया है. ये सर्वे जोन के हिसाब से किया जा रहा है.
24 घंटे मिलेगी पानी की सुविधा
इस योजना के तहत दो फेस में वाटर मीटर लगाए जाने हैं. पहले फेस में 12 हजार 457 घरों का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 30 महीने का समय दिया गया है. वहीं दूसरे फेस में 1 लाख 8 हजार घरों में मीटर लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 24 महीने का समय निर्धारित किया गया है. इस योजना के मद्देनजर शहरवासियों को 7 दिन और 24 घंटे पानी की सुविधा मिलेगी.