ETV Bharat / state

नान घोटाले में चिंतामणि चंद्राकर को SC से झटका

सुप्रीम कोर्ट ने नान मामले के आरोपी चिंतामणि चंद्राकर की याचिका खारिज कर दी है. चिंतामणि चंद्राकर ने एसआईटी की कार्रवाई के खिलाफ याचिका लगाई थी.

चिंतामणि चंद्राकर
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 2:39 PM IST

नई दिल्ली : नान घोटाले के आरोपी चिंतामणि चंद्राकर को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. SC ने चिंतामणि द्वारा SIT की कार्रवाई के विरोध में लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है और हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है.

पढ़ें- रायपुर: सिमी आतंकी केमिकल अली की NIA कोर्ट में होगी पेशी

दरअसल, नान घोटाले में जब्त की गई डायरी में सीएम का नाम सामने आया था, जिसके बाद हुई जांच में खुलासा हुआ कि ये नाम चिंतामणि चंद्राकर का था, जिसके बाद SIT ने भिलाई से चिंतामणि को गिरफ्तार कर लिया था.
बीते दिनों EOW ने भी चिंतामणि चंद्राकर के कांकेर, बैंगलुरु और रायपुर स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें करोड़ों के लेन-देन का खुलासा हुआ था.

नई दिल्ली : नान घोटाले के आरोपी चिंतामणि चंद्राकर को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. SC ने चिंतामणि द्वारा SIT की कार्रवाई के विरोध में लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है और हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है.

पढ़ें- रायपुर: सिमी आतंकी केमिकल अली की NIA कोर्ट में होगी पेशी

दरअसल, नान घोटाले में जब्त की गई डायरी में सीएम का नाम सामने आया था, जिसके बाद हुई जांच में खुलासा हुआ कि ये नाम चिंतामणि चंद्राकर का था, जिसके बाद SIT ने भिलाई से चिंतामणि को गिरफ्तार कर लिया था.
बीते दिनों EOW ने भी चिंतामणि चंद्राकर के कांकेर, बैंगलुरु और रायपुर स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें करोड़ों के लेन-देन का खुलासा हुआ था.

Intro:दिल्ली ब्रेकिंग ,,,,,

सुप्रीम कोर्ट से चिंतामणि चंद्राकर की याचिका की खारिज

चिंतामणि को भिलाई से एसआईटी के द्वारा गिरफ्तार करने का चिंतामणि ने लगाया था आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की खारिज

कहा हाई कोर्ट जाएं

एसआईटी को जो डायरी के पन्ने हुए थे बरामद

उसमें सीएम का मतलब चिंतामणि बताया गया था

करोड़ों के लेनदेन था उल्लेख

साथ ही मुकेश गुप्ता के हॉस्पिटल में भी लाखों रुपए दिया जा था आरोप

हॉस्पिटल के ट्रस्टी भी थे चिंतामणि

बात दे कि

बीते दिनों ईओ डब्ल्यू की टीम ने चिंतामणि चंद्राकर के कांकेर बेंगलुरु और रायपुर स्थित कई ठिकानों पर की थी छापे मार कार्रवाई,,,,

करोड़ो के लेनदेन का हुआ था खुलासा,,,

चिंतामणि चंद्राकर का नाम नान घोटाले में भी आया था सामने,,,

नान और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में eow की टीम कर रही है जांच,,,,,


नोट
15 सितंबर को भिलाई से गिरफ्तारी हुई थी
सुप्रीम कोर्ट के फाइल विजुवल इस्तेमाल किए जा सकते हैंBody:नोConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.