नई दिल्ली : नान घोटाले के आरोपी चिंतामणि चंद्राकर को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. SC ने चिंतामणि द्वारा SIT की कार्रवाई के विरोध में लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है और हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है.
पढ़ें- रायपुर: सिमी आतंकी केमिकल अली की NIA कोर्ट में होगी पेशी
दरअसल, नान घोटाले में जब्त की गई डायरी में सीएम का नाम सामने आया था, जिसके बाद हुई जांच में खुलासा हुआ कि ये नाम चिंतामणि चंद्राकर का था, जिसके बाद SIT ने भिलाई से चिंतामणि को गिरफ्तार कर लिया था.
बीते दिनों EOW ने भी चिंतामणि चंद्राकर के कांकेर, बैंगलुरु और रायपुर स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें करोड़ों के लेन-देन का खुलासा हुआ था.