रायपुर : देवेन्द्र नगर चौक में एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई. वहीं पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी और कार्यकर्ताओं ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर जनता को सौंप दिया गया है. अब जनता इसका प्रयोग कर सुगम यातायात का लाभ ले सकती है.
सुंदरानी ने कहा कि हमने कांग्रेस सरकार को 15 दिन का समय दिया था ताकि वे इस सड़क का उद्घाटन कर जनता के लिए मार्ग को खोल दें, लेकिन सरकार का रवैया इसको लेकर उदासीन रहा. एक्सप्रेस-वे का निर्माण 293 करोड़ की लागत से डॉ. रमन सिंह की सरकार में प्रारंभ हुआ था. इसका उद्घाटन हमारी सरकार की ओर से 10 अक्टूबर 2018 को करने की तैयारी थी, लेकिन 6 अक्टूबर 2018 से आचार संहिता लागू हो गई. इस कारण सड़क का उद्घाटन नहीं हो सका था.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को 30 जून तक का समय देने के बावजूद भी इस सड़क का उद्घाटन नहीं किया गया इसलिए हमने और पार्टी के कार्रयाकर्ताओं ने इस सड़क का उद्घाटन कर जनता को सौंप दिया है ताकि जनता इसका प्रयोग कर लाभ ले सके. सुन्दरानी ने कहा की भाजपा जनहित के मुद्दों को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन करती रहेगी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.