ETV Bharat / state

रायपुर: एसडीएम ने किया महिला सरपंच को बर्खास्त, मनरेगा में की थी घोटाला

तीन साल पहले रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा के तहत किये गये कार्य में फर्जी नाम और अनियमितता को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें महिला सरपंच दोषी पाई गई है और उन्हें एसडीएम ने पद से बर्खास्त कर दिया है.

सूरज साहू, एसडीएम
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 10:15 PM IST

रायपुर: एसडीएम सूरज साहू ने अभनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत गांव सुन्दरकेरा की सरपंच सुशीलाबाई साहू को पद से बर्खास्त कर दिया है. ग्रामीणों ने तीन साल पहले सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर गुरुवार को कार्रवाई हुई.

एसडीएम ने किया महिला सरपंच को बर्खास्त
तीन साल पहले जनपद कार्यालय अभनपुर में महिला सरपंच सुशीलाबाई साहू, उपसरपंच दौवाराम, पंच व सरपंच पति नत्थू साहू, सचिव, रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा के तहत किये गये कार्य में फर्जी नाम और अनियमितता को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद जनपद कार्यालय अभनपुर द्वारा जांच टीम भेजी गई थी.

मामले में टीम ने जांच की, तो शिकायत सही पाई गई. जनपद अधिकारी ने कार्रवाई के लिए आरोपी को एसडीएम कार्यालय अभनपुर भेजा, लेकिन सरपंच के पति नत्थू साहू की राजीनीतिक पहुंच होने से कार्रवाई रुक गई थी. इसके बाद ग्रामीण अभनपुर में पेशी दर पेशी पहुंचते रहे और एसडीएम सूरज साहू ने पंचायतीराज धारा के तहत महिला सरपंच को पद से बर्खास्त कर दिया.

रायपुर: एसडीएम सूरज साहू ने अभनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत गांव सुन्दरकेरा की सरपंच सुशीलाबाई साहू को पद से बर्खास्त कर दिया है. ग्रामीणों ने तीन साल पहले सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर गुरुवार को कार्रवाई हुई.

एसडीएम ने किया महिला सरपंच को बर्खास्त
तीन साल पहले जनपद कार्यालय अभनपुर में महिला सरपंच सुशीलाबाई साहू, उपसरपंच दौवाराम, पंच व सरपंच पति नत्थू साहू, सचिव, रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा के तहत किये गये कार्य में फर्जी नाम और अनियमितता को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद जनपद कार्यालय अभनपुर द्वारा जांच टीम भेजी गई थी.

मामले में टीम ने जांच की, तो शिकायत सही पाई गई. जनपद अधिकारी ने कार्रवाई के लिए आरोपी को एसडीएम कार्यालय अभनपुर भेजा, लेकिन सरपंच के पति नत्थू साहू की राजीनीतिक पहुंच होने से कार्रवाई रुक गई थी. इसके बाद ग्रामीण अभनपुर में पेशी दर पेशी पहुंचते रहे और एसडीएम सूरज साहू ने पंचायतीराज धारा के तहत महिला सरपंच को पद से बर्खास्त कर दिया.

Intro:अभनपुर (रायपुर)
स्लग – सरपंच पद से बर्खास्त
एंकर- रायपुर जिले के अभनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सुन्दरकेरा के सरपंच सुशीला बाई साहू को अभनपुर एसडीएम सूरज साहू ने किया पद से बर्खास्त ....ग्रामीणों द्वारा आज से तिन वर्ष पहले जनपद कार्यालय अभनपुर में लिखित शिकायत दिया गया था जिसमे ग्राम के महिला सरपंच सुशीला बाई साहू उपसरपंच दौवा राम ,पंच व सरपंच पति नत्थू साहू,सचिव,व रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा के तहत किये गये कार्य में फर्जी नाम व अनियमितता की शिकायत किया गया था और जनपद कार्यालय अभनपुर द्वारा जाँच टीम भेजी गई जिसमे शिकायत सही पाया गया और जनपद अधिकारी द्वारा कार्यवाही के लिए एसडीएम कार्यालय अभनपुर भेजा

Body:पर सरपंच पति नत्थू साहू राजीनीतिक पहुच होने के नाते कार्यवाही रुकी रही तभी ग्रामीणों द्वारा अभनपुर पेशी दर पेशी पहुचते रहे Conclusion:और अन्तत गलत की हार हुई और और सही की जीत हुई अभनपुर एसडीएम सूरज साहू द्वारा पंचायती राज धारा के तहत पद से बर्खास्त किया गया
बाइट-01 सूरज साहू एसडीएम अभनपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.